Khabarhaq

डॉन ब्रैडमैन के ऐतिहासिक बल्ले की होगी नीलामी, 1934 में मचाया था धमाल

Advertisement

दिग्गज बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 1934 की एशेज सीरीज के दौरान जिस बल्ले का उपयोग किया था और जिससे उन्होंने तिहरा शतक भी बनाया था, उसे अब नीलामी के लिए रखा गया है। ब्रैडमैन ने सलामी बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड के साथ 451 रन की पार्टनरशिप के दौरान भी इसी बल्ले का इस्तेमाल किया था। यह बल्ला 1999 से एनएसडब्ल्यू दक्षिणी हाइलैंड्स में बोराल में ब्रैडमैन संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है।

ब्रैडमैन ने यह बल्ला 1934 में इंग्लैंड में पांचों टेस्ट मैच में उपयोग किया था। उन्होंने इस सीरीज में 758 रन बनाए थे। अपने करियर में 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाने वाले ब्रैडमैन ने इस सीरीज में इस बल्ले का इस्तेमाल करते हुए हैडिंग्ले में 304 और ओवल में 244 रन बनाए थे। एबीसी.नेट.एयू की रिपोर्ट के अनुसार बल्ले के लिए कोई रिजर्व कीमत नहीं रखी गई है। ब्रैडमैन का एक अन्य बल्ला 2018 में 1,10,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बिका था।

IND vs SA: एक भी टेस्ट शतक नहीं, फिर भी भारत के लिए खतरा बन सकते हैं रैसी वैन डर डसन

ब्रैडमैन का ऐसा था शानदार प्रदर्शन

ब्रैडमैन ने 20 साल ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान 1928 से 1948 के बीच 52 टेस्ट खेले और उन्हें दुनिया का सर्वकालिक बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। उन्हें 1949 में नाइटहुड से सम्मानित किया गया। ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट के 52 मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए। अगर वह अपनी करियर की आखिरी पारी में जीरो पर आउट होने के बजाय चार रन भी बना लेते तो उनका औसत 100 पहुंच जाता। किसी एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है। उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच मैचों में 974 रन बनाए थे।

Ashes Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में छाए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, दोहराया 85 साल पुराना कारनामा

Source

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website