Khabarhaq

ऐश बार्टी बनी WTA की साल की बेस्ट खिलाड़ी, दूसरी बार मिला खिताब

Advertisement

विम्बलडन चैंपियन और दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी को दूसरी बार डब्ल्यूटीए की साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। बारबोरा क्रेजसिकोवा को सबसे अच्छा सुधार करने वाली खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने कैटरीना सिनियाकोवा के साथ मंगलवार को साल की डबल्स टीम का अवॉर्ड भी साझा किया।

केजिसकोवा 2000 के बाद पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने फ्रेंच ओपन में सिंगल्स और डबल्स का खिताब जीता था। एम्मा रादुकानू को साल की इमर्जिंग प्लेयर चुना गया। उन्होंने 18 साल की उम्र में यूएस ओपन का खिताब जीता। वह पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्वालीफाईंग राउंड से आगे बढ़कर ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।

कार्ला सुआरेज नवारो को साल में शानदार वापसी करने वाली खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। बार्टी को 2019 में भी डब्ल्यूटीए की साल की बेस्ट खिलाड़ी चुना गया था। इस सीजन में उन्होंने विम्बलडन के अलावा कुल पांच खिताब जीते और लगातार तीसरे सीजन में साल के आखिर में नंबर एक खिलाड़ी रहीं।

Source

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website