बीपीएल और एएवाई कार्ड धारों को फरवरी में ज्यादा मिलेगा बाजरा
यूनुस अलवी
नूंह,
गेहूं खाने के शौकीन राशन कार्ड धारकों को इस बार फरवरी माह में बाजरा ज्यादा और गेहूं कम मिलेगा यह जानकारी इंस्पेक्टर रजनीकांत ने पत्रकारों को दी है।
खाद्य एवम आपूर्ति विभाग पिनगवां के इंस्पेक्टर रजनीकांत ने बताया कि बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज और एए वाई कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलो अनाज तथा 2 किलो सरसों का तेल और 1 किलो चीनी हर माह दी जाती है। उन्होंने बताया की इस बार फरवरी माह में राशन वितरण में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्ड पर प्रति यूनिट एक किलो 500 ग्राम गेंहु,और तीन किलो 500 ग्राम बाजरा तथा ए ए वाई कार्ड धारकों को इस बार 15 गेंहू और 20 किलो बाजरा दिया जाएगा। उन्होंने कार्ड धारकों से आहवन किया कि वे सरकार के हिदायत के अनुसार ही अपना राशन डीपो धारकों से हांसिल करें। उन्होंने बताया कि कार्ड धारकों को इसके अलावा 2 किलो सरसों का तेल के ₹40 और 1 किलो चीनी के साढे 13 रुपए में मिलेगी।
No Comment.