जिला स्तरीय यूथ रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर 6 कॉलेज के 95 बच्चों ने लिया भाग
यूनुस अलवी
नूंह,
हरियाणा राज्य रैड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव डॉ0 मुकेश अग्रवाल के निर्देशन एवम जिला उपायुक्त कम अध्यक्ष धीरेंद्र खड़गटा तथा सचिव देवेंद्र चहल के कुशल मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस क्रॉस सोसाइटी नूह ने पाँच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर 09 से 13 फरवरी तक शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेरी के परिसर में किया। इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के राजकीय महिला महाविद्यालय पुनहाना, राजकीय महिला महाविद्यालय सलालहेरी, राजकीय महाविद्यालय फिरोजपुर झिरका, राजकीय महाविद्यालय नगीना, राजकीय महाविद्यालय कॉलेज अकबरपुर बिसर, राजकीय महाविद्यालय तावडू के 95 युवाओं ने हिस्सा लिया है।
शिविर का विधिवत उदघाटन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नूह सुखबीर सिंह तंवर ने रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूना को माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित करते हुए किया।
उन्होंने बताया कि किसी भी देश का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है जिस देश का युवा जागरूक, सुदृढ़ एवं शक्तिशाली होगा वहां देश तरक्की करेगा। रैड क्रॉस सोसाइटी एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो स्वास्थय, सेवा मित्रता के साथ-साथ मानवता, भेदभाव रहित, सार्वभौमिकता, स्वतंत्र, निष्पक्षता, तटस्थता, एकता, स्वेच्छिक सेवाभाव से तत्पर आमजन में जागरूकता के भाव जगाती है।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने मंच संचालन किया तथा यूथ रैड क्रॉस के इतिहास एवम गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने रैड क्रॉस के चिन्ह के प्रयोग एवं दुरुपयोग बारे जागरूक किया।
शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों से आए काउंसलर डॉ कविता, अदिती, मनिंदर सिंह, शौकीन तेजपाल एवम जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह से राजेश शर्मा, नरेश डागर, आरिफ, रौनक अली, वसीम आदि मोजूद
रहे।
No Comment.