ग्रामसभा की मीटिंग के लिया फैसला उमरा गांव में लगवाए जाएंगे स्वागत बोर्ड
तसलीम अलवी
नूंह,
नगीना खंड के गांव उमरा में शनिवार को आकिब खांन सरपंच की अध्यक्षता में ग्राम सभा की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नौ मेंबरों के अलावा पंचायत सेक्रेटरी तारिफ हुसैन ने भाग लिया। पंचायत सेक्रेटरी तारिफ हुसैन ने मीटिंग में आए हुए सभी मेंबरों से गांव के विकास के बारे में विस्तार से चर्चा की सभी मेंबरों ने अपने अपने कार्यों को सेक्रेटरी तारिफ हुसैन के सामने रखा। इस अवसर पर मौजूदा सरपंच आकिब खान ने बताया की सभी मेंबरों ने गांव की नालियों को दुरुस्त करवाने वे कई रास्तों को बनवाने तथा गांव में दोनों साइड पर स्वागत बोर्ड लगवाने के बारे में चर्चा की जिस पर सरपंच आकिब खान वे सेक्रेटरी तारिफ हुसैन ने कहा की बहुत जल्द ही इन कार्यों को पूरा किया जाएगा। वहीं निर्विरोध चुने गए मेंबर आसब खांन मास्टर इरशाद खांन शौकत अली आजाद खांन फौजी अब्दुल अजीज ने सेक्रेटरी तारिफ हुसैन के सामने सरकार की तरफ से निर्विरोध चुने गए मेंबरों को पचास पचास हजार रूपये के बारे में जानकारी ली सेक्रेटरी ने उन मेंबरों से कहा की आप उन 50 हजार रूपये के कार्य को अपनी मर्जी से कहीं भी करवा सकते हो तो मेंबर आसब खांन मास्टर इरशाद शौकत अली वे आजाद ने उन रुपयों से अपने अपने कब्रिस्तानों में स्ट्रीट लाइट लगवाने को कहा तो वहीं फौजी अब्दुल अजीज ने अपनी मस्जिद ने पानी के कुंडे के बारे में कहा जिस पर सरपंच साहब ने कहा की इन कार्यों को जल्द कराया जाएगा इस अवसर पर आकिब खान सरपंच,मेंबर आसब खान मास्टर इरशाद फौजी अब्दुल अजीज जलालुद्दीन असलम खान सद्दाम हुसैन शौकत अली आजाद खांन हाफिज कासिम के अलावा चेयरमैन अहमद मुस्तलहा रुजदार सरपंच राहुल खान कासिम खान जमील अहमद नूरदीन चौकीदारी मुबारिक के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने सरपंच से अब तक के कार्यों के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा की अभी फिलहाल आसब मेंबर के घर से आजाद पुत्र शराब खा नंबरदार के घर तक के रास्ते पर तेजी से कार्य चल रहा है जिसको बहुत जल्द बनाकर अगले रास्तों पर कार्य शुरू किया जाएगा वहीं आकिब खान सरपंच के पिता रुजदार खांन ने कहा की इससे पिछले कार्यकाल में हमनें बहुत रास्ते बनवाएं लेकिन अब हमारा लक्ष्य अपने पिछले कार्यकाल के रिकार्ड को तोड़कर समस्त ग्राम पंचायत जिसमें गांव उमरा के अलावा दानीबास प्रतापबास है इन सभी गांवों में समान विकास करवाएंगे जिससे ग्रामीणों को बरसात के मौसम में परेशानी का सामना ने करना पड़े। उन्होंने आगे कहा की गांव का विकास कराना ही हमारा एक मात्र लक्ष्य है जिसको हर हाल में पूरा किया जाए
गा।

No Comment.