Khabarhaq

छतरपुर: सड़क पर गाय को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने कंट्रोल खोया, खड़ी वैन से टकराई, 2 की मौत, 2 घायल 

Advertisement


{“_id”:”61b041c5a64ac610253e0550″,”slug”:”chhatarpur-bus-driver-lost-control-while-trying-to-save-cow-on-road-collided-with-parked-van-2-killed-2-injured”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”छतरपुर: सड़क पर गाय को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने कंट्रोल खोया, खड़ी वैन से टकराई, 2 की मौत, 2 घायल “,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: रवींद्र भजनी Updated Wed, 08 Dec 2021 10:55 AM IST

सार

झांसी-खजुराहो फोरलेन पर मंगलवार शाम गाय को बचाने के चक्कर में यात्री बस सड़क किनारे ढाबे पर खड़ी वैन से टकरा गई। रेवेन्यू ऑफिसर की परीक्षा देकर लौट रहे दो लोगों की मौत हो गई। दो घायल है। 
 

छतरपुर में सड़क दुर्घटना के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए।

छतरपुर में सड़क दुर्घटना के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए। – फोटो : अमर उजाला

विज्ञापन

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में झांसी-खजुराहो फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हुआ। मंगलवार शाम को करीब 7 बजे गाय को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया। इससे बस सड़क किनारे ढाबे पर खड़ी वैन से टकराई। वैन में रेवेन्यू ऑफिसर की परीक्षा देकर आगरा से लौट रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायल है। दुर्घटना में गाय की भी मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी-खजुराहो फोरलेन पर सुजात कंपनी की बस क्रमांक एमपी16पी0191 रुटीन के अनुसार छतरपुर से हरपालपुर जा रही थी। बस जैसे ही फोरलेन पर अलीपुरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव चेक पोस्ट पर ढाबे के पास पहुंची, सड़क पर सामने गाय आ गई। उसे बचाने की कोशिश करने में ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया। बस ढाबे पर खड़ी वैन क्रमांक एमपी19सीबी4034 से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव लाया गया। वहां उनका इलाज हो रहा है। बस में सवार यात्री दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। 

अलीपुरा पुलिस ने चार लोगों को नौगांव सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने अर्जुन यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी मैहर और अरुण त्रिपाठी, उम्र 38 वर्ष, निवासी सतना, को शामिल मृत घोषित कर दिया। अलका सिंह निवासी रीवा और सूरज यादव निवासी मैहर का नौगांव सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में इलाज चल रहा है। वैन में सवार चारों लोग रेवेन्यू ऑफिसर की परीक्षा देकर आगरा से रीवा लौट रहे थे। बीच में खाना खाने ढाबे पर रुके थे। इसी बीच ये हादसा हो गया।

विस्तार

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में झांसी-खजुराहो फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हुआ। मंगलवार शाम को करीब 7 बजे गाय को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया। इससे बस सड़क किनारे ढाबे पर खड़ी वैन से टकराई। वैन में रेवेन्यू ऑफिसर की परीक्षा देकर आगरा से लौट रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायल है। दुर्घटना में गाय की भी मौत हो गई।  विज्ञापन

प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी-खजुराहो फोरलेन पर सुजात कंपनी की बस क्रमांक एमपी16पी0191 रुटीन के अनुसार छतरपुर से हरपालपुर जा रही थी। बस जैसे ही फोरलेन पर अलीपुरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव चेक पोस्ट पर ढाबे के पास पहुंची, सड़क पर सामने गाय आ गई। उसे बचाने की कोशिश करने में ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया। बस ढाबे पर खड़ी वैन क्रमांक एमपी19सीबी4034 से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव लाया गया। वहां उनका इलाज हो रहा है। बस में सवार यात्री दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। 

अलीपुरा पुलिस ने चार लोगों को नौगांव सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने अर्जुन यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी मैहर और अरुण त्रिपाठी, उम्र 38 वर्ष, निवासी सतना, को शामिल मृत घोषित कर दिया। अलका सिंह निवासी रीवा और सूरज यादव निवासी मैहर का नौगांव सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में इलाज चल रहा है। वैन में सवार चारों लोग रेवेन्यू ऑफिसर की परीक्षा देकर आगरा से रीवा लौट रहे थे। बीच में खाना खाने ढाबे पर रुके थे। इसी बीच ये हादसा हो गया।

Source

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website