Khabarhaq

अवैध हथियार सहित एक युवक काबू,केस दर्ज

Advertisement

 

अवैध हथियार सहित एक युवक काबू,केस दर्ज

 

यूनुस अलवी,

मेवात, 

अपराध जांच शाखा तावडू टीम ने अवैध देशी तमंचा व कारतूस सहित एक युवक को काबू किया है। जिसकी पहचान तस्लीम पुत्र वहीद निवासी छांयसा- मनकाका हथीन जिला पलवल के रूप में हुई है। तावडू शहर थाना पुलिस ने अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

 

नूंह पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक तावडू सीआईए की टीम को सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार सहित नगर के नूंह मार्ग पर नई अनाज मंडी गेट के सामने खड़ा है। सूचना के मुताबिक पुलिस ने दबिश देते हुए युवक को काबू किया। जिसने पूछताछ में अपनी पहचान तस्लीम उर्फ तस्सि पुत्र वहीद निवासी मनकाका थाना हथीन जिला पलवल के रूप में बताइ। तलाशी लेने पर पेंट की जेब से देसी तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका । शहर थाना तावडू पुलिस ने आरोपी तस्लीम के विरुद्ध अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध पहले भी एक अलग थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी सहित कई धाराओं में केस दर्ज

है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website