Khabarhaq

मंत्री कंवर संजय सिंह ने जनसंवाद कार्यक्रम में किया लोगों की समस्याओं का समाधान 

Advertisement

 

मंत्री कंवर संजय सिंह ने जनसंवाद कार्यक्रम में किया लोगों की समस्याओं का समाधान 

मंत्री की अध्यक्षता में गांव पाडा, दादू, हसनपुर व बिस्सर में जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन

 

यूनुस अलवी,

मेवात, 

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री हरियाणा कंवर संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने व उनके विकास के लिए तेजी से नई परियोजनाओं का शुभांरभ किया जा रहा है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की निकासी, पक्की फिरनी व सड़कों, पुलों का निर्माण सहित अनेक कार्य करवाएं हैं।

हरियाणा के राज्य मंत्री ने रविवार को उपमंडल तावड़ू के अंतर्गत आने वाले गांव पाडा, दादू, हसनपुर व बिस्सर

में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के दौरान उन्हें संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मंत्री का फूल मालाओं से व पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसमें कृषि क्षेत्र में सुधार, किसानो को उपज बेचने में विभिन्न सुविधाएं, फसलों का उचित मूल्य तथा बेहतर बीज और खाद उपलब्ध कराना शामिल है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कई नए अस्पतालों का निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसी प्रकार महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों के जीवन को सरल बनाने की दिशा में अनेक काम किए हैं। आज लोगों को विभिन्न सुविधाएं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही मिल रही हैं। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ बिना आवेदन किए स्वत: ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने बगैर खर्ची पर्ची के लोगों को सरकारी नौकरियां दी हैं तथा सभी सरकारी कार्यों को पारदर्शिता व ईमानदारी से किया जा रहा है।

आज के जनसंवाद कार्यक्रमों में ग्रामीणों ने जो अधिकतर मांगे मंत्री के सामने रखी, उनमें गांवों में पानी निकासी, गांवों की गलियां व फिरनी पक्की करने तथा पेयजल आपूर्ति से संबंधित अधिक थी। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित विभागों को तुरंत उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने गांव बिस्सर में खिलाड़ियों को खेल का सामान देने, मंदिर के पास ट्रांसफार्मर लगवाने तथा गांव में एससी, बीसी चौपाल का निर्माण करवाने संबंधी कार्यों को जल्द पूरा करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ बीडीपीओ सुरजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी

मौजूद थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website