• विधायक को विकास के नाम पर दिए 5 करोड रुपए सरकार 4 साल में भी खर्च नहीं कर सकी
• विरोधी विधायकों की राशि को अधिकारी खर्च नहीं कर रहे है
• पुनहाना विधानसभा के 60 से अधिक पंचायतों की राशि पिछले 4 साल से खर्च नहीं हो पा रही है
यूनुस अलवी,
मेवात,
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी 90 विधायकों को अपने अपने विधानसभा के विकास के लिए वर्ष 2020 में 5 करोड़ रुपए राशि देने की घोषणा की थी। सरकार ने उसकी लिस्ट 2021 में जारी कर दी थी। हरियाणा सरकार द्वारा एचआरडीएफ फंड से जारी किए गए 5 करोड रुपए की राशि को पुनहाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास ने इस 5 करोड रुपए की राशि को पुनहाना विधानसभा के 60 से अधिक गांवों के विकास के लिए सरकार को लिस्ट भेज दी थी। सरकार ने दो अप्रैल 2021 को इस लिस्ट को जारी कर दिया था। लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी 70 फीसदी से अधिक राशि गांवों के विकास पर खर्च नहीं हो सकी है।
पुनहाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास के बेटे एडवोकेट जावेद खान ने बताया कि उनके पिता विधायक मोहम्मद इलियास ने विधानसभा के 60 से अधिक गांवों के विकास के लिए एचआरडीएफ से प्राप्त राशि तभी जारी कर दिया था। जो तब से लेकर अब तक राशि पंचायतों के खातों में पड़ी हुई है। कठिन टेंडर प्रक्रिया और अधिकारियों की लापरवाही के चलते करीब 70 फीसदी राशि खर्च नहीं हो सकी है। आज भी ये राशि पंचायतों के खाते में पड़ी हुई है।
जावेद खान का कहना है कि सीएम हर विधायक को वेगी योजना के तहत दो दो करोड़ रुपए की राशि देते हैं तथा पिछले करीब 5 साल ने पुनहाना विधानसभा के डी प्लान के माध्यम से मात्र दो करोड़ रुपए ही मिल सके हैं। उनका आरोप है कि टेंडर की कठिन प्रक्रिया और खर्च करने की सरपंचों कि लिमिट कम होने के कारण अभी तक सरपंच इस राशि को खर्च नहीं कर सके हैं। उनका आरोप है कि पंचायती राज विभाग के अधिकारी भी इस टेंडर की राशि का टेंडर नहीं छोड़ते हैं क्योंकि इससे अधिकारियों को को कमीशन नहीं मिलता, इसी कारण अधिकारी टेंडर छोड़ने में कोई दिल चस्पी नहीं ले रहे हैं।
एडवोकेट जावेद खान का कहना है कि जब सरकार ने राशि दी है तो उसे पूरा कराना भी सरकार की जिम्मेदारी होती है लेकिन भाजपा सरकार विपक्षी विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार और अधिकारी उनके विकास कार्यों को जान बूझकर पिछले 5 साल से अटकाते आ रहे है। उन्होंने बताया कि इन रुके हुए कार्यों को पूरा कराने के लिए विधायक मोहम्मद इल्यास डीसी से लेकर सीएम तक मुद्दा उठा चुके हैं जबकि पिछले विधानसभा सत्र में फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान उठा चुके हैं।
जावेद खान का कहना है कि अब भाजपा सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार सत्ता में रही है। उसके बाद कांग्रेस सरकार गावो के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
फोटो कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास के बेटे जावेद खान जारी 5 करोड राशि की लिस्ट दिखाते हुए
No Comment.