आस मोहम्मद सालाहेड़ी चौथी बार बने जेजेपी नूंह हल्का अध्यक्ष
दीपक कुमार
नूंह :
नूंह से जेजेपी के हल्का अध्यक्ष आस मोहम्मद सालाहेड़ी को पार्टी ने एक बार फिर से नूंह हल्का अध्यक्ष बनाया है। नूंह हल्का अध्यक्ष आस मोहम्मद सालाहेड़ी ने इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी का आभार जताया है।
नूंह हल्का अध्यक्ष आस मोहम्मद ने कहा कि
मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को चौथी बार नूंह हल्का अध्यक्ष बनाने पर मैं अपने राजनीतिक गुरु डॉ अजय सिंह चौटाला का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं। आस मोहम्मद ने कहा कि शीर्ष नेताओं द्वारा जो विश्वास उन पर जताया हैं, उस पर वे खरा उतरेंगे और पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने पद पर रहकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे तथा पार्टी को एकजुट कर व नये ऊर्जावान साथियो को संगठन में जोड़कर मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं चौथी बार नूंह हल्का अध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर आस मोहम्मद को बधाई दी।
फोटो: कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाते नूंह हल्का अध्यक्ष आस मोहम्मद।
No Comment.