नई-बिछोर के 8 गांव वा नोगाइयां के 5 गांवो ने रहीसा की मिलकर पगड़ी बांधकर किया समर्थन
यूनुस अलवी,
मेवात,
शनिवार को नई-बिछोर के 8 गांव वा नोगाइयां के 5 गांवो ने मिलकर पगड़ी बांधकर समर्थन किया व इन गांवों के मौजूदा लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहने का आश्वासन दिया इन 12 गांवों में गांव नीमका से हाजी आशा, जावेद, इसराइल, शेरु, अली मोहम्मद, अहमद सहीद, मम्मू, गनी नंबरदार, अलीशेर, वहीद, हारिश, दाऊद वा अन्य काफी लोग शामिल रहे
गांव इंदाना से चौधरी इकबाल सरपंच, जावेद सरपंच, जाकिर, साकिर, नजीर वह अन्य काफी लोग शामिल हुए ।
गांव बिछोर से वीर सिंह सरपंच, दीना, इम्तियाज सरपंच, भुल्लू नंबरदार, आशु दादा, ताहिर टुंडल,याकूब, मुंशी शाहिद मेंबर, राशिद जट, पोपल्ली पहलवान, इलियास नवलगढ़ शामिल रहे
गांव मढयाकि से शहीद सरपंच हारून ठेकेदार हाजी इन्नस काफी लोग शामिल रहे
गांव झरोकड़ी से नियाज मोहम्मद वकील दीनू नंबरदार जुम्मा सरपंच अन्य काफी लोग शामिल रहे
गांव नई से सद्दाम सरपंच आशु चेयरमैन, कायम, मकसूद, पप्पू ex सरपंच जाकिर ब्लॉक मेंबर इकलास व काफी लोग शामिल रहे
गांव जखौपुर से बंटी सरपंच समयदीन,हारून एक्स सरपंच रोजे खा नंबरदार, बाबदीन ex सरपंच वा अन्य काफी लोग शामिल रहे।
गांव बिकटी से मज्जी ex सरपंच, मुबीन वा अन्य काफी लोग सामिल रहे गांव फुसेता से आजादी, हनीफ ठेकेदार गांव हथनगांव से खुर्शीद ex सरपंच, भब्बल सरपंच, मुबीन ठेकेदार, हाजी इल्ला, हाजी हसन, मकरद सेक्टरी, सम्मा ब्लॉक समिति, पप्पू ठेकेदार वह अन्य काफी लोग भी शामिल रहे ।
गांव मगगुबास से मुबीन सरपंच, हाजी दीनू, अल्ली, सब्बीर शामिल रहे
गांव नहेदा से नसरू सरपंच, यसीना एक्स सरपंच, सपीक, फजल्ला एक्स सरपंच,साकिर वा अन्य काफी लोग सामिल रहे।
गांव तिरवाड़ा से जम्मा सरपंच, नसरू उर्फ कुतार पूर्व सरपंच, आसू एक्स सरपंच सामिल रहे। इस मौके पर रहीस खान ने कहां मैं सभी मोजिजान हजरात का एहसानबंद रहूंगा। आप सभी हजरात का बहुत बहुत शुक्रिया। वक्त आने पर अहसान का बदला विकास से चुकाया जाएगा।
No Comment.