नूंह जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों पर होंगे दो सामान्य पर्यवेक्षक
– आईएएस अवधेश कुमार तिवारी होंगे पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक
– आईएएस जे मंजूनाथ होंगे नूंह व फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक
यूनुस अलवी,
नूंह,
भारतीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए नूंह जिला में दो सामान्य पर्यवेक्षकों (जनरल ऑब्जर्वर) को नियुक्त किया है।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जे मंजूनाथ को 79-नूंह व 80-फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसी तरह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवधेश कुमार तिवारी को 81-पुन्हाना के सामान्य पर्यवेक्षक होंगे। नूंह जिला में चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता व चुनाव सम्बन्धी अन्य मामलों की सूचना या शिकायत विधानसभावार सामान्य पर्यवेक्षकों को सीधे मोबाइल पर भी दी जा सकती हैं।
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 79-नूंह व 80-फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य पर्यवेक्षक से मोबाइल नंबर 09996413532 पर नूंह के सर्किट हाउस के कमरा नंबर-102 में दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक से मोबाइल नंबर 9896265412 पर नूंह के सर्किट हाउस में शाम 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपर्क किया जा सक
ता हैं।
No Comment.