हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने
खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा
• हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे
यूनुस अलवी, ख़बर हक डॉट कॉम
मेवात,
बृहस्पतिवार को फिरोजपुर झिरका विधानसभा से इनेलो बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हबीब हवननगर ने पूरे दलबल के साथ अपना नामांकन किया। उनका नामांकन कराने इनेलो नेता आदित्य चौटाला पहुंचे। इस दौरान हबीब के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उमराव हाउस पर मौजूद रहे। हबीब ने नामांकन कार्यक्रम के रोड शो के माध्यम से अपने विपक्षियों को ताकत का एहसास ही नहीं कराया बल्कि विरोधियों की नींद को उड़ाने का काम किया। हबीब हवन नगर ने खेड़ी कंकर से फिरोजपुर झिरका तक करीब 25 किलोमीटर तक हजारों वाहनों के काफिले के साथ नामांकन करने पहुंचे। नामांकन प्रोग्राम में उमड़े जन सैलाब ने हबीब को चुनाव की फाइट में खड़ा कर दिया है।
इस मौके पर पहुंचे क्षेत्र के लोगों का हबीब ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज क्षेत्र के लोगों ने उनको जो मान सम्मान दिया है उसके लिए वह उनके बहुत आभारी है भविष्य में क्षेत्र में बड़ा राजनीति बदलाव होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक के साथ पूर्व विधायक ने यहां पर कोई विकास कार्य नहीं कराया। जिससे फिरोजपुर झिरका के साथ नगीना क्षेत्र विकास के पथ पर पिछड़ता चला गया। लेकिन वह जनता को सपना नहीं हकीकत में बदलाव करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास के लिए फिरोजपुर झिरका में काफी कार्य करने की जरूरत है। लेकिन यहां के नेताओं ने सिर्फ अपना विकास कराया है। जिससे यह क्षेत्र विकास में आगे नहीं बढ़ पाया। उन्होंने कहा कि आज फिरोजपुर झिरका क्षेत्र को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की जरूरत है। अगर उनको यहां से विधायक बनने का मौका मिल तो वह क्षेत्र की तस्वीर को बदलने का कार्य करेंगे।
हबीब हवन नगर ने कहा कि वह पिछले 20 साल से मेवात के लोगों की सेवा कर रहा है सरकार चाहे कांग्रेस की रही हो या फिर भाजपा की। उसने अधिकारी और नेताओं से अच्छे ताल्लुक के चलते इलाके के काम कराए हैं। उन्होंने कहा की अगर काम कराने के नाम पर कोई भी व्यक्ति हबीब पर एक भी रुपए के रिश्वत का आरोप लगा दे तो वह हमेशा के लिए राजनीति छोड़ देगा। उन्होंने कहा वह राजनीति में पैसा कमाने नही बल्कि लोगों की सेवा करने आया है।
“इनेलो की लहर पूरे हरियाणा में,” हवननगर का दावा
नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हवननगर ने कहा कि चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन दोनों दलों में अंदरूनी संघर्ष और भगदड़ मची हुई है। हबीब हवननगर ने जोर देकर कहा कि पिछले दस सालों से हरियाणा में भाजपा की “पोर्टल सरकार” और कांग्रेस की “किसान विरोधी” नीतियों ने जनता को निराश किया है, और अब इनेलो की लहर पूरे प्रदेश में महसूस की जा रही है।
हबीब हवननगर ने कहा, “आज हरियाणा का युवा इनेलो के साथ खड़ा है। पहले लोगों को भ्रमित किया गया था, लेकिन अब वह भ्रम टूट चुका है। हरियाणा में अगर कोई क्षेत्रीय दल है जो रोटी-बेटी का नाता रखता है और जनता से जुड़ा हुआ है, तो वह केवल और केवल इनेलो है।”
“विकास के कामों में इनेलो का कोई सानी नहीं”
हबीब हवननगर ने कांग्रेस की देरी से जारी उम्मीदवार सूची का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 80-80 लोग एक सीट के लिए दावेदार हैं, और इसके चलते कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। कई लोग पहले ही इनेलो ज्वाइन कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “कंप्यूटर और लैपटॉप की राजनीति करने वालों का समय अब खत्म हो चुका है। हरियाणा मेहनतकश किसानों और मजदूरों का है, और वे जानते हैं कि इनेलो ही उनकी सरकार बना सकती है।”
उन्होंने इनेलो के इतिहास और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि इनेलो के शासन में जो विकास कार्य हुए हैं, उन्हें किसी भी अन्य सरकार ने पूरा नहीं किया। बुढ़ापा पेंशन, बेटियों के लिए योजनाएं और अन्य सामाजिक कार्यक्रम इनेलो सरकार के कार्यकाल की देन हैं।
हबीब हवननगर ने जताया आभार
इनेलो-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार हबीब हवननगर ने कहा, “मैं सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला, अभय सिंह चौटाला, कुमारी मायावती और आकाश आनंद का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ जैसे युवा को चुनावी मैदान में उतारने की जिम्मेदारी दी।”
उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में अगर कुछ महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं, तो वह चौधरी देवीलाल के समय में शुरू किए गए थे, और इनेलो उन्हीं पदचिन्हों पर चलते हुए आगे बढ़ रही है। चाहे कर्ज माफी हो या बुढ़ापा पेंशन, इनेलो की सरकार ने किसानों और मजदूरों के हित में काम किया है।
हवननगर ने चौटाला परिवार और मेवात के बीच विशेष संबंध का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनके लिए चौटाला परिवार का विशेष महत्व है, और वह उनका आभार व्यक्त करते हैं।
हबीब हवननगर के इस नामांकन और रोड शो ने क्षेत्र में एक नई ऊर्जा भर दी है, और इनेलो समर्थक इस बार पार्टी की जीत को
लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
No Comment.