• मीट कंपनी के बिलों में एक करोड़ 14 लाख की हेराफेरी का मामला आया सामने
• गबन के मुख्य आरोपी मोहम्मद शान ने रिमांड के दौरान किया खुलासा
• मुख्य आरोपी को 5 दिन की रिमांड के बाद अदालत ने भेजा जेल
• पशु खरीदने के लिए बनाए जाने वाले बिलों में असिस्टेंट मैनेजर ने अन्य के साथ मिलकर की थी हेराफेरी
• पुलिस अब तक मुख्य आरोपी सहित 3 को कर चुकी है गिरफ्तार
फोटो: 1 मुख्य आरोपी मोहम्मद शान
फोटो 2, आरोपी रिषभ मैनेजर
फोटो 3, आरोपी सलीम
फोटो 4, फेयर मीट कंपनी सटकपुरी
फोटो 5, सुभाष चंद पिनगवां थाना प्रभारी
यूनुस अल्वी,
मेवात/हरियाणा
नूंह जिला के खंड पिनगवां के गांव सटक पुरी स्थित फेयर एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड़ नामक मीट कंपनी (बूचडख़ाने) में कर्मचारियों द्वारा पशु खरीदते समय बिलों में करोड़ों का गबन करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद शान पुत्र मोहम्मद रहीश निवासी खेड़ा, जिला संभल यूपी को बुधवार को 5 दिन की रिमांड के बाद पुनहाना अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपी की जेल भेज दिया है।
पांच दिन की पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी शान ने काफी राज खोले हैं वही जांच पड़ताल में करीब एक करोड़ 14 लाख की हेराफेरी का मामला और करीब एक दर्जन आरोपियों के नाम सामने आए है। आरोपियों और गबन की राशि की संख्या बढ़ भी सकती है। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी मोहम्मद शान के अलावा कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर ऋषभ और शान मोहम्मद के एक दोस्त सलीम को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। सलीम संभल उत्तर प्रदेश में रहता है और डॉक्टर है। मुहम्मद शान ने सलीम के खाते में कई बार करीब साढ़े आठ लाख रुपए डाले थे। इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों के पुलिस ने खाते सीज करा दिए हैं।
आपको बता दें कि पुलिस ने कुछ दिन पहले ही फेयर मीट कंपनी सटकपूरी के जनरल मैनेजर की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई मूलचंद थाना पिनगवां ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जिनमें से दो आरोपी सलीम और ऋषभ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख आरोपी मोहम्मद शान को सोहना से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी मोहम्मद शान को पहले 3 दिन फिर दो दिन सहित 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि रिमांड के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने करीब एक करोड़ 14 लाख का गबन किया है। फिलहाल करीब 8 अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं। आरोपी और गबन की राशि बढ़ भी सकती है। इस बारे जांच की जा रही है।
बता दें कि फेयर एक्सपोर्ट बूचडख़ाने में काम करने वाले आरोपियों ने माहिरा इंटरप्राइजेज फर्म मालिक जितेंद्र गर्ग पुत्र गजराज निवासी मोहमदपुर तेड, फर्म रॉयल इंटरप्राइजेज मालिक मोहम्मद हुसैन, फर्म शाद इंटरप्राइजेज मालिक लियाकत खान पुत्र इसराइल पैमा रोड पुन्हाना से सांठ गांठ कर मीट बिक्री व पशु खरीद मामले में करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर कंपनी को चूना लगाने का काम किया था। इस मामले से जब पर्दा उठा तो बूचडख़ाने के जनरल मेनेजर रिशन रशीद की शिकायत पर पिनगवां पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही सभी आरोपी फरार हो गए।
सुभाष चंद पिनगवां थाना प्रभारी का कहना है कि मुख्य आरोपी सहित अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जल्द सभी बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जिनकी तलाश जारी है। फिलहाल एक करोड़ 14 लाख के गबन का और 8 आरोपियों के नाम सामने आया है। पांच दिन की रिमांड के बाद मुख्य आरोपी मोहम्मद शान को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मुकदमा से जुड़े सभी आरोपियों के बैंक खाते सील कर दिए गए हैं।
No Comment.