Khabarhaq

मेवात कैडर के JBT शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू, 25 फरवरी तक भेजने होंगे मामले

Advertisement

 

मेवात कैडर के JBT शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू, 25 फरवरी तक भेजने होंगे मामले

 

 

यूनुस अलवी, khabarhaq.com

नूंह/हरियाणा।

 

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, नूंह ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि मेवात कैडर के JBT (जूनियर बेसिक टीचर) अध्यापकों की TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) पदों पर पदोन्नति के मामले जल्द से जल्द भेजे जाएं। इस प्रक्रिया के तहत इंग्लिश, विज्ञान, गणित, संस्कृत, हिन्दी, उर्दू और फाइन आर्ट विषयों के लिए योग्य शिक्षकों के नाम निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।

 

सख्त समय सीमा, 25 फरवरी आखिरी तारीख

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के योग्य शिक्षकों की सूची 25 फरवरी 2025 शाम 5:00 बजे तक उनके कार्यालय में जमा कराएं। किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे और इसके बाद भेजे गए मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा।

 

तीन श्रेणियों में भेजने होंगे आवेदन

 

अयोग्य शिक्षक: यदि कोई कर्मचारी वरिष्ठता सूची में शामिल है, लेकिन पदोन्नति की योग्यता नहीं रखता, तो उसकी रिपोर्ट “Not Eligible” के रूप में भेजी जाए।

पदोन्नति न चाहने वाले शिक्षक: यदि कोई शिक्षक योग्य होते हुए भी पदोन्नति नहीं चाहता, तो उसे इसके लिए शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।

योग्य एवं इच्छुक शिक्षक: जो शिक्षक पदोन्नति की योग्यता रखते हैं और इसे स्वीकार करना चाहते हैं, उनकी विस्तृत जानकारी के साथ पूरी रिपोर्ट भेजी जाए।

साथ ही, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शपथ पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में अब कोई भी पदोन्नति का मामला शेष नहीं है।

 

आदेशों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने आदेशों की सख्ती से पालना करने को कहा है और चेतावनी दी है कि यदि कोई भी अधिकारी समय पर मामलों को प्रस्तुत नहीं करता, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और शिक्षकों को समय पर प्रमोशन देने की इस पहल से कई अध्यापकों को लाभ मिलेगा, जिससे जिले में शिक्षा का स्तर भी ऊंचा उठेगा।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website