राष्ट्रीय मुस्लिम मंच हरियाणा की नई कार्यकारिणी गठित, गुलाम नबी महासचिव और उमर रहीड़ा उपाध्यक्ष नियुक्त
प्रदेश अध्यक्ष हकीम आस मोहम्मद ने पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
यूनुस अलवी, khabarhaq.com
मेवात।
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच हरियाणा (संबंधित आरएसएस) की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। रविवार को मंच के संयोजक और हरियाणा गो सेवा आयोग के सदस्य हकीम आस मोहम्मद ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. इंद्रेश कुमार की सहमति से गुलाम नबी एडवोकेट शाह चोखा को महासचिव और उमर मोहम्मद रहीड़ा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा, आशिक हुसैन बीसरु को सचिव और आफाक हुसैन गोहता को कानूनी सलाहकार बनाया गया है। इस अवसर पर हकीम आस मोहम्मद ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर मंच में स्वागत किया और ईमानदारी व मेहनत से संगठन के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
रमजान के बाद जिलेवार कार्यकारिणी का गठन
पत्रकारों से बातचीत में हकीम आस मोहम्मद ने बताया कि रमजान के बाद हर जिले में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की जिला कार्यकारिणी गठित की जाएगी। इसके बाद मेवात में ईद मिलन समारोह आयोजित कर प्रदेशभर में गोरक्षा जागरूकता यात्रा निकाली जाएगी।
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग
मंच की विशेष बैठक में भारत सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग उठाई गई। हकीम आस मोहम्मद ने कहा कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच देशभक्ति, हिन्दू-मुस्लिम एकता और समाज सुधार की दिशा में काम करता है। उन्होंने डॉ. इंद्रेश कुमार को मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा हितैषी बताया और कहा कि वे चाहते हैं कि मुस्लिम समाज भी देश की तरक्की में भागीदार बने।
मेवात के विकास कार्यों का स्वागत
हकीम आस मोहम्मद ने कहा कि मंच स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। उन्होंने हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा मेवात में किए गए विकास कार्यों जैसे मेवात को रेलवे से जोड़ने, मेवात कैनाल के निर्माण, और यूनिवर्सिटी को मंजूरी देने की सराहना की। उन्होंने कहा कि एसपी और डीसी जैसे सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति से जिले को अपराध, नशा, जुआ और सट्टे से मुक्त करने में मदद मिल रही है।
पर्यावरण संरक्षण और समाज सुधार पर जोर
मंच ने हर व्यक्ति को तुलसी, बरगद, पीपल, जामुन और गुलर के कम से कम पांच-पांच पेड़ लगाने का आह्वान किया। साथ ही, गौ पालन को बढ़ावा देने, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और स्वच्छता अभियान चलाने पर जोर दिया।
बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देने पर सरकार की तारीफ
हकीम आस मोहम्मद ने हरियाणा सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देने की नीति की सराहना की। साथ ही, नगर परिषद और नगर निगम चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के इस कदम को मेवात और हरियाणा में मुस्लिम समाज को संगठित करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

No Comment.