Khabarhaq

• मेवात में खरीददार नहीं मिला तो भागने लगा नशा तस्कर, CIA तावड़ू ने ने 12 लाख की 262 ग्राम हेरोइन के दबोचा।

Advertisement

• खरीददार नहीं मिला तो भागने लगा तस्कर, जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर CIA तावड़ू ने दबोचा

12 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस सख्ती से बचे मेवात के युवा

 

• मेवात में खरीददार नहीं मिला तो भागने लगा नशा तस्कर, CIA तावड़ू ने ने 12 लाख की 262 ग्राम हेरोइन के दबोचा।

यूनुस अलवी, khabarhaq.com 

मेवात/हरियाणा। 

नशा तस्करी के खिलाफ नूंह पुलिस की सख्ती और जागरूक ग्रामीणों की सतर्कता ने एक बड़े अपराध को रोक दिया। तावड़ू उपमंडल के सहसोला पंचायत में 12 लाख रुपए की हेरोइन बेचने आए एक तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी की पहचान अतुल कुमार पुत्र भरत सिंह, निवासी नियामतपुर, थाना अजीतमल, जिला औरैया (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपी के पास से 262 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपए आंकी जा रही है।

ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ा गया तस्कर

 

तावड़ू CIA प्रभारी महेंद्र कुमार के अनुसार, शनिवार रात पुलिस टीम शिकारपुर मोड़ पर गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि अतुल कुमार नामक तस्कर नशे की खेप बेचने के लिए पीपाका-पाटूका गांव के मोड़ पर खड़ा है। पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो पॉलीथिन में छिपाकर रखी गई 262 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

 

नूंह पुलिस की सख्ती से बिखर रहा तस्करों का जाल

 

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह दिल्ली से हेरोइन लेकर नूंह जिले में बेचने आया था। लेकिन पुलिस की सख्ती और लगातार चल रहे नशा मुक्ति अभियान के चलते उसे कोई खरीददार नहीं मिला। मजबूर होकर वह हेरोइन लेकर वापस लौटने लगा, तभी जागरूक ग्रामीणों ने CIA पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा।

 

मेवात में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान जारी

 

CIA प्रभारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप के नेतृत्व में नशा मुक्त मेवात अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। पुलिस लगातार तस्करों पर शिकंजा कस रही है और युवाओं को नशे से बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में दहशत है, वहीं स्थानीय लोग भी सतर्कता बरत रहे हैं।

तस्कर पर NDPS एक्ट में केस दर्ज

 

आरोपी अतुल कुमार के खिलाफ तावड़ू सदर थाना में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का किस गिरोह से संबंध है और वह पहले कितनी बार मेवात में हेरोइन सप्लाई कर चुका है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

सबक

 

इस घटना से साफ है कि पुलिस और जनता मिलकर नशा तस्करी के जाल को तोड़ सकते हैं। ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की मुस्तैदी ने आज मेवात के युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचा लिया। अगर हर नागरिक ऐसे ही जागरूक होकर नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देगा, तो जल्द ही मेवात को नशामुक्त बनाया जा सकता है।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website