• खरीददार नहीं मिला तो भागने लगा तस्कर, जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर CIA तावड़ू ने दबोचा
12 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस सख्ती से बचे मेवात के युवा
• मेवात में खरीददार नहीं मिला तो भागने लगा नशा तस्कर, CIA तावड़ू ने ने 12 लाख की 262 ग्राम हेरोइन के दबोचा।
यूनुस अलवी, khabarhaq.com
मेवात/हरियाणा।
—
नशा तस्करी के खिलाफ नूंह पुलिस की सख्ती और जागरूक ग्रामीणों की सतर्कता ने एक बड़े अपराध को रोक दिया। तावड़ू उपमंडल के सहसोला पंचायत में 12 लाख रुपए की हेरोइन बेचने आए एक तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी की पहचान अतुल कुमार पुत्र भरत सिंह, निवासी नियामतपुर, थाना अजीतमल, जिला औरैया (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपी के पास से 262 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपए आंकी जा रही है।
ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ा गया तस्कर
तावड़ू CIA प्रभारी महेंद्र कुमार के अनुसार, शनिवार रात पुलिस टीम शिकारपुर मोड़ पर गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि अतुल कुमार नामक तस्कर नशे की खेप बेचने के लिए पीपाका-पाटूका गांव के मोड़ पर खड़ा है। पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो पॉलीथिन में छिपाकर रखी गई 262 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
नूंह पुलिस की सख्ती से बिखर रहा तस्करों का जाल
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह दिल्ली से हेरोइन लेकर नूंह जिले में बेचने आया था। लेकिन पुलिस की सख्ती और लगातार चल रहे नशा मुक्ति अभियान के चलते उसे कोई खरीददार नहीं मिला। मजबूर होकर वह हेरोइन लेकर वापस लौटने लगा, तभी जागरूक ग्रामीणों ने CIA पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा।
मेवात में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान जारी
CIA प्रभारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप के नेतृत्व में नशा मुक्त मेवात अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। पुलिस लगातार तस्करों पर शिकंजा कस रही है और युवाओं को नशे से बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में दहशत है, वहीं स्थानीय लोग भी सतर्कता बरत रहे हैं।
तस्कर पर NDPS एक्ट में केस दर्ज
आरोपी अतुल कुमार के खिलाफ तावड़ू सदर थाना में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का किस गिरोह से संबंध है और वह पहले कितनी बार मेवात में हेरोइन सप्लाई कर चुका है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
सबक
इस घटना से साफ है कि पुलिस और जनता मिलकर नशा तस्करी के जाल को तोड़ सकते हैं। ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की मुस्तैदी ने आज मेवात के युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचा लिया। अगर हर नागरिक ऐसे ही जागरूक होकर नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देगा, तो जल्द ही मेवात को नशामुक्त बनाया जा सकता है।

No Comment.