Khabarhaq

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Advertisement

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार

• फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी 

 • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

यूनुस अलवी, 

मेवात।

नूंह अपराध जांच शाखा (CIA) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 677 पेटियों में भरी अवैध अंग्रेजी शराब की खेप सहित एक ट्रक को पकड़ा है। इस खेप की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है। शराब की तस्करी में शामिल ट्रक चालक मूलाराम निवासी बाड़मेर, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ट्रक मालिक और मुनीम की भूमिका की जांच जारी है।

 

गुप्त सूचना पर पुलिस का जाल, नाकाबंदी कर दबोचा ट्रक

 

नूंह सीआईए प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह के अनुसार, बुधवार शाम को पुलिस टीम गश्त के दौरान नूंह-सोहना मार्ग पर पुलिस लाइन के पास मौजूद थी। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक चालक, ट्रक मालिक और मुनीम की मिलीभगत से अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर दिल्ली-अलवर मार्ग से गुजरेगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर में एक संदिग्ध ट्रक तेजी से आता दिखा, लेकिन पुलिस को देखकर चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रक को रोक लिया और चालक को धर दबोचा।

 

8124 बोतलें बरामद, चावल-मूंगफली के कट्टों के नीचे छुपाई गई थी शराब

पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो अंदर का नज़ारा हैरान करने वाला था। चावल और मूंगफली के बुरादे से भरे प्लास्टिक के कट्टों के नीचे अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड की कुल 677 पेटियां छुपाई गई थीं। इनमें कुल 8124 शराब की बोतलें बरामद हुईं।

 

फर्जी बिल-बिल्टी से हो रही थी तस्करी

 

पुलिस पूछताछ के दौरान चालक मूलाराम से शराब से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो उसने फर्जी बिल-बिल्टी पेश की। इस पर पुलिस ने तुरंत आबकारी विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मामले की पुष्टि कराई। जांच में सामने आया कि शराब लुधियाना, पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही थी और ट्रक मालिक व मुनीम की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर इसे सप्लाई किया जा रहा था।

 

सदर थाना पुलिस ने किया केस दर्ज, रिमांड पर लेने की तैयारी

 

पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक और शराब को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में सदर थाना नूंह में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

अब पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर इस तस्करी नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है। नूंह अपराध जांच शाखा की टीम जल्द ही अदालत में पेश कर चालक का रिमांड लेने की तैयारी कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार के पीछे के मास्टरमाइंड का पर्दाफाश किया जा सके।

 

नूंह में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस का शिकंजा

 

नूंह जिले में अवैध शराब तस्करी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में पुलिस की यह कार्रवाई तस्करों के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है। नूंह पुलिस कप्तान विजय प्रताप सिंह ने जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें अवैध शराब तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

 

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website