
- • पहले ही दिन नए कप्तान की चेतावनी अपराध और भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त, होगी कड़ी कार्रवाई।
- • नूंह के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने संभाला नूंह पुलिस कप्तान का कार्यभार ।
- यूनुस अलवी,
- मेवात।
- जींद से स्थानांतरित होकर आए नव-नियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बुधवार को नूंह का कार्यभार संभाल लिया। जिला पुलिस कार्यालय नूंह पहुंचने पर उप-पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। राजेश कुमार भारतीय पुलिस सेवा हरियाणा कैडर के 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी है । वे आमजन के कार्यों के लिये समर्पित पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं और अपराधियों के लिए सिरदर्द बने रहते हैं । इनकी प्राथमिकता हमेशा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना, क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना तथा आमजन की समस्यों का अविलम्ब निपटारा व समाधान करने की रही है । जोखिम व चुनोतिपूर्ण कार्यों में उन्होंने हमेशा सफलता पाई है । वे हरियाणा के रेवाडी एवं फतेहाबाद जिलों सहित एंटी क्रप्शन ब्यूरों में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यरत रह चुके हैं। जबकि फिलहाल वह जींद के बतौर पुलिस कप्तान तैनात थे। अपनी नियुक्ति के दौरान संबंधित क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुचारू एवं शांति पूर्वक बनाए रखने एवं अपराध / अपराधियों पर लगाम लगाने में इनकी अहम भूमिका रही है ।
- कार्यभार ग्रहण करने उपरांत नव-नियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि जिला नूंह में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये पहले से ही कार्य किया जा रहा हैं फिर भी और मजबूती के साथ अंकुश लगाने पर कार्य करेंगे । इसके अतिरिक्त जिले में नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, साइबर अपराध नियंत्रण सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाने में उनकी प्राथमिकता रहेगी । नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । साथ ही अपराधियों को सूचना और पनाह देने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी तथा उनकी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा । जिला में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने में आमजन के सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी । उन्होंने कहा कि थाना एवं कार्यालय में आने वाले किसी भी आगंतुक / शिकायतकर्ता से सभ्य तरीके से पेश आए । भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।

Author: Khabarhaq
Post Views: 393
No Comment.