तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से घायल रमजान की इलाज के दौरान दिल्ली ट्रामा सेंटर में हुई मौत — चालक फरार, मामला दर्ज
यूनुस अलवी,
मेवात।
अलीपुर तिगरा गांव में सड़क किनारे खड़े एक युवक को तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घायल रमजान पुत्र हनीफ को गंभीर हालत में इलाज के लिए मांडखेड़ा के अल-आफिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए तुरंत दिल्ली ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रमजान कोमा में चला गया और आखिरकार 4 मई को उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 20 दिसंबर 2024 की दोपहर करीब 12 बजे की है जब रमजान बाजार जाने के लिए रोड किनारे सवारी का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान बीबां की ओर से तेज गति और लापरवाही से आ रहे वाहन नंबर HR73B-0400 ने सीधी टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों सलीम पुत्र आमीन और शाहिद पुत्र असरुद्दीन ने बताया कि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
पीड़ित के चचेरे भाई नौमान पुत्र जमील ने मामले की शिकायत थाना फिरोजपुर झिरका में दी, जिसमें रमजान की मृत्यु के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए BNS की धाराओं 281, 125(A), 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि वाहन और चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। रमजान की मृत्यु से परिवार में मातम पसरा हुआ है, और गांव में भी शोक का माहौल है।

No Comment.