Khabarhaq

शादी के मौके पर घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज

Advertisement

शादी के मौके पर घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज

तसलीम अलवी,

पुनहाना, नूंह 

नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र के गांव खानपुर घाटी में शादी समारोह के दौरान एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। प्रार्थी असफाक पुत्र जमालुद्दीन, उम्र 25 वर्ष ने थाना पिनगवां में दी शिकायत में बताया कि दिनांक 2 मई को उनके परिवार में शादी का कार्यक्रम था। वह उसी में व्यस्त थे और अपनी मोटरसाइकिल HR28J-7709 को ताऊजान के घर के सामने लॉक करके खड़ी की थी।

शाम करीब 5:30 बजे जब असफाक ने बाइक को देखा तो वह मौके से गायब मिली। उन्होंने बाइक को आसपास और रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश किया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। बाइक का चेचिस नंबर MBLHAW128LHH18651 व इंजन नंबर HA11EYLHH16875 है और इसका रंग काला बताया गया है।

थाना पिनगवां पुलिस ने असफाक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ BNS 2023 की धारा 303(2) के तहत FIR संख्या 94 दिनांक 04.05.2025 को दर्ज कर ली है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मुलचन्द द्वारा की जा रही है। पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website