Khabarhaq

तेज रफ्तार बोलेरो ने 7 वर्षीय मासूम को मारी टक्कर, PGI रोहतक ले जाते समय तोड़ा दम

Advertisement

तेज रफ्तार बोलेरो ने 7 वर्षीय मासूम को मारी टक्कर, PGI रोहतक ले जाते समय तोड़ा दम

तसलीम अलवी,

पुनहाना/नूंह।

नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र के गांव तेड (मालाबास) में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 वर्षीय बच्ची साजिया की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, साजिया अपनी मां अनीशा व चाचा मुनफेद के साथ खेत से लौट रही थी। जैसे ही वे गांव की मस्जिद के पास पहुंचे, तभी सफेद रंग की एक बोलेरो गाड़ी (नंबर HR93B-7213) तेज रफ्तार में लहराती हुई आई और सड़क की कच्ची बर्म पर चल रही मासूम साजिया को जोरदार टक्कर मार दी।

गंभीर रूप से घायल साजिया को परिजनों ने तुरंत SHKM मेडिकल कॉलेज, नल्हड़ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए PGI रोहतक रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही साजिया ने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, हादसे के बाद बोलेरो चालक कुछ समय के लिए रुका और फिर भीड़ का फायदा उठाकर अपनी गाड़ी लेकर पिनगवां बाजार की ओर फरार हो गया।

मृतका के चाचा मुनफेद पुत्र समसू ने थाना पिनगवां में शिकायत देकर बोलेरो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुनफेद की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 281 व 106 के तहत FIR संख्या 93 दिनांक 03.05.2025 को दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि चालक की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website