Khabarhaq

शादी में आए युवक की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल हुई चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

शादी में आए युवक की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल हुई चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

तसलीम अलवी,

पुनहाना/नूंह

नूंह जिले के गांव लफूरी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (HR27H9024) चोरी हो गई। पीड़ित लियाकत पुत्र इशरा निवासी गांव भपावली ने थाना बिछौर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने ससुराल गांव लफूरी में रिश्तेदार ताहिर पुत्र अब्बुल के घर शादी में शामिल होने आया था। इस दौरान 3 मई की रात करीब 1 से 2 बजे के बीच उसकी काली रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, जो घर के बाहर खड़ी थी, अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।

लियाकत ने सुबह उठकर मोटरसाइकिल को आस-पास बहुत तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसने थाना बिछौर पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दिए आवेदन में उसने मोटरसाइकिल के चैसिस नंबर (MBLHAW088KHF17014) और इंजन नंबर (HA10AGKHF25381) की जानकारी भी दी है।

पुलिस ने लियाकत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 305 और 331(4) के तहत मुकदमा संख्या 63 दिनांक 04.05.2025 को थाना बिछौर में दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई प्रीतम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मोटरसाइकिल बरामद कर चोरों को पकड़ा जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website