Khabarhaq

तेज रफ्तार इको गाड़ी ने दो पैदल चल रहे लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Advertisement

तेज रफ्तार इको गाड़ी ने दो पैदल चल रहे लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

तसलीम अलवी,

पुनहाना।

नूंह जिले के पुन्हाना तहसील के नीमका गांव के पास आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब गांव नीमका निवासी साहून अपने बेटे और भतीजे के साथ पैदल घर लौट रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी साहून पुत्र इस्लाम ने बताया कि दिनांक 3 मई 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे वे अपने लड़के सेनुल हक और भतीजे साकिर पुत्र जाबिद के साथ होडल-पुन्हाना रोड पर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान जब वह खुद सड़क किनारे खेत में पेशाब करने के लिए नीचे उतरे, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही एक इको गाड़ी (HR-28K-0581) ने सड़क की कच्ची पटरी पर खड़े उनके लड़के और भतीजे को सीधी टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में 18 वर्षीय साकिर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सेनुल हक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना बिछौर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रार्थी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ BNS की धारा 281, 125(a) और 106 के तहत मुकदमा संख्या 62 दिनांक 03.05.2025 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई प्रीतम को सौंपी गई है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद शोक का माहौल है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website