आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से हुई 95 हजार की ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज
यूनुस अलवी,
नूंह,
साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के बीच नूंह जिले में एक और बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। मोहम्मद साकिर हुसैन पुत्र अकबर अली, निवासी सिरोली, वर्तमान निवासी वार्ड नंबर 2, तावडू रोड नूंह, के आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से किसी अज्ञात व्यक्ति ने ₹95,343 की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर डाली।
पीड़ित ने बताया कि यह धोखाधड़ी 10 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:42 बजे और 12:49 बजे के बीच हुई, जब उनके क्रेडिट कार्ड (संख्या 4315 8119 2707 9006) से फ्लिपकार्ट पोर्टल के माध्यम से दो मोबाइल फोन खरीदे गए। हैरानी की बात यह रही कि ठगों ने इन मोबाइल फोनों की डिलीवरी मात्र 10 मिनट के भीतर करा ली, जबकि पीड़ित को लेन-देन की जानकारी तब हुई जब रकम कट चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तत्काल साइबर क्राइम पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज कराई (शिकायत संख्या 31304250023949), इसके बाद बैंक और फ्लिपकार्ट से भी संपर्क किया। बैंक द्वारा दी गई शिकायत का संदर्भ क्रमांक SR1040857923 और फ्लिपकार्ट की शिकायत संख्या IN25041015152703162885 रही। इसके बावजूद 22 दिन बीत जाने पर भी पीड़ित को उसकी ठगी गई राशि वापस नहीं मिली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना साइबर क्राइम नूंह ने इस शिकायत को दरखास्त संख्या 29-D के तहत दर्ज कर लिया। प्रथम दृष्टया यह मामला BNS 2023 की धारा 319(2) और 318(4) के तहत अपराध की श्रेणी में पाया गया, जिस पर मुकदमा संख्या 72 दिनांक 02.05.2025 को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
थाना साइबर क्राइम के PSI को मामले की जांच सौंप दी गई है। अधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।

No Comment.