Khabarhaq

साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, कई फर्जी मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप अकाउंट किए गए जब्त

Advertisement

यूनुस अलवी,

नूंह,

हरियाणा के साइबर थाना नूंह की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अरमान पुत्र सलीम निवासी महू, थाना फिर झिरका, जिला नूंह के रूप में हुई है। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और कई फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं, जिनका प्रयोग ऑनलाइन धोखाधड़ी में किया जा रहा था।

MWT साइबर थाना नूंह में बतौर जांच अधिकारी तैनात PSI भजनलाल ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल (Indian Cyber Crime Coordination Centre 140) पर मोबाइल नंबर 9981929332 संदिग्ध पाया गया, जो साइबर अपराध से जुड़ी कई शिकायतों में शामिल था। जांच के दौरान पाया गया कि यह नंबर गुजरात के गांधीग्राम थाने में भी दो मामलों में दर्ज था, जिनमें करीब 45,000 रुपये की साइबर ठगी की गई थी।

अरमान से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। तलाशी के दौरान उसके पास से दो मोबाइल मिले, जिनमें व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट्स, फर्जी प्रोफाइल, कई QR कोड्स, और ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स मिले। आरोपी ने विभिन्न फर्जी नामों से सिम कार्ड प्राप्त कर व्हाट्सएप अकाउंट बनाए और देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को ठगने का काम किया।

पुलिस ने मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य डिजिटल सबूतों को सीज़र मेमो के तहत कब्जे में लिया। आरोपी के खिलाफ BNS 2023 की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

थाना साइबर क्राइम नूंह के अनुसार, यह गिरफ्तारी साइबर ठगों के खिलाफ अभियान की एक अहम कड़ी है और भविष्य में ऐसे आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website