गांव मानौता में जेसीबी रेडिएटर धोने के मामूली विवाद पर लाठी-डंडों से हमला, युवक गंभीर घायल
तसलीम अलवी,
पुन्हाना (नूंह)।
गांव ऐचवाडी निवासी अनीस पुत्र कमाल ने चान्दड़ाका चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 1 मई की शाम को वह और उसका भाई वसीम अपनी जेसीबी मशीन का रेडिएटर साफ करवाने गांव मानौता के सर्विस स्टेशन पर पहुँचे थे। वहां पहले से ही गांव रूपहेड़ी निवासी मुजाहिद अपनी गाड़ी धुलवा रहा था। वसीम ने मुजाहिद से गाड़ी पीछे करने को कहा ताकि उसकी गाड़ी दोबारा गंदी न हो, लेकिन बात बढ़ गई।
अनीस के अनुसार, इतना कहने पर मुजाहिद गाली-गलौज पर उतर आया और फोन कर अपने भाई सद्दाम, अरसद, सलीम और करीब 10-12 अन्य लोगों को गांव रूपहेड़ी से बुला लिया। सभी के हाथों में लाठी-डंडे थे। जैसे ही वे मौके पर पहुँचे, वसीम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। अनीस का दावा है कि सलीम ने वसीम के सिर पर कांच की बोतल मारी, जबकि अरसद और सद्दाम समेत सभी ने लाठी व लात-घूंसों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
शोर सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए और किसी ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और घायल वसीम को अस्पताल पहुँचाया गया। पीड़ितों का आरोप है कि वसीम की जेब से 5650 रुपये भी चोरी हुए और उसका मोबाइल फोन भी आरोपियों ने तोड़ डाला।
डॉक्टरों ने वसीम की हालत गंभीर देखते हुए उसे नलहड़ अस्पताल रेफर किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुजाहिद, सलीम, सद्दाम, अरसद और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 190, 191(3), 115(2), 351(3), 324(4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

No Comment.