Khabarhaq

सेना अधिकारी बनकर कर रहा था ऑनलाइन फ्रॉड। साइबर क्राइम पुलिस ने दबोचा।

Advertisement

सेना अधिकारी बनकर कर रहा था ऑनलाइन फ्रॉड। साइबर क्राइम पुलिस ने दबोचा।

यूनुस अलवी,

मेवात।

साइबर अपराध शाखा नूंह ने एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपी मोहम्मद जाहिद को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर आम लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहा था। आरोपी राजस्थान के डीग जिले के टायरा गांव का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार साइबर टीम ने प्रतिबिंब पोर्टल पर एक्टिव संदिग्ध मोबाइल नंबर को ट्रैक किया, जो केरल के कन्नूर में 9000 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी में पहले से ही चिन्हित था । तकनीकी माध्यम से निरीक्षक विमल प्रभारी साइबर थाना नूंह के नेतृत्व में गठित टीम आईटीआई मरोड़ा के पास पहुंची, जहां आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 3 स्मार्टफोन, 6 मोबाइल सिम कार्ड, कई फर्जी सोशल मीडिया के प्रोफाइल, नकली आर्मी फोटो, फेक कियू-आर-कोड यूपीआई आईडी, और डिजिटल पेमेंट ऐप्स से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं । जांच में सामने आया कि आरोपी व्हाट्सएप पर आर्मी अफसर की फर्जी प्रोफाइल लगाकर लोगों को झांसे में लेता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल नूंह साइबर थाना पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी इस गिरोह में अकेला था या उसके साथ और भी लोग शामिल हैं। निरीक्षक विमल प्रभारी साइबर थाना नूंह ने बताया कि ऑनलाइन ठगी से जुड़े ऐसे मामलों पर अब टेक्निकल सर्विलांस के जरिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website