Khabarhaq

तेज रफ्तार वाहन ने रमजान को रौंदा, दिल्ली ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत – अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisement

तेज रफ्तार वाहन ने रमजान को रौंदा, दिल्ली ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत – अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अलीपुर तिगरा गांव का मामला, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच, परिवार सदमे में

यूनुस अलवी,

मेवात।

गांव अलीपुर तिगरा निवासी रमजान पुत्र जहीर की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से गंभीर घायल होने के बाद दिल्ली ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई नौमान पुत्र जमील की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नौमान के अनुसार, यह हादसा दिनांक 20 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब 12 बजे का है, जब रमजान बाजार जाने के लिए सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी बीबां की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी (नंबर HR73B-0400) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रमजान खून से लथपथ होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। आसपास के ग्रामीण सलीम पुत्र आमीन, शाहिद पुत्र असरुद्दीन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चालक फरार हो चुका था।

परिजनों ने रमजान को तत्काल माण्डीखेड़ा के अल आफिया अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर स्थिति के चलते दिल्ली ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। रमजान तब से कोमा में था और 4 मई 2025 को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

नौमान ने बताया कि रमजान के परिवार में उसकी विधवा मां, पत्नी और भाई हैं, जो हादसे के बाद से अस्पताल में उसकी सेवा में लगे रहे। इलाज में व्यस्त होने के कारण पुलिस को दरखास्त समय पर नहीं दी जा सकी।

पुलिस ने नौमान की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(ए), 106(1) BNS के तहत मुकदमा संख्या 71 दिनांक 4.05.2025 को थाना फिरोजपुर झिरका में दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर मृतक के परिवार को न्याय और मुआवजा दिया जाए।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website