Khabarhaq

राशन विवाद ने लिया हिंसक रूप, महिलाओं और बच्चों से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

Advertisement

राशन विवाद ने लिया हिंसक रूप, महिलाओं और बच्चों से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

डिपो धारक पर राशन में हेराफेरी और मारपीट का आरोप, फरहान को जंगल ले जाकर कुएं में फेंकने की कोशिश

यूनुस अलवी,

मेवात।

गांव कुलडहेरा साकरस में सरकारी राशन वितरण को लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव निवासी अनीश पुत्र फतेह मियां ने थाना फिरोजपुर झिरका में एक लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए गांव के डिपो धारक हारुन पुत्र मोहम्मद खां व उसके बेटों और रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शिकायतकर्ता के अनुसार, दिनांक 18 अप्रैल को हारुन डिपो धारक ने राशन देने के बहाने से अंगूठे लगवाकर उनके परिवार को राशन नहीं दिया। कई दिन तक टालमटोल करने के बाद 26 अप्रैल को डिपो धारक ने राशन देने से साफ इनकार कर दिया और जब अनीश की पत्नी राशन मांगने गई तो आरोपियों ने उससे हाथापाई की, धक्का देकर भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी।

उसी शाम आरोपीगण लाठी-डंडों से लैस होकर अनीश के घर में घुस आए और हमला कर दिया। अनीश के भतीजे फरहान और भतीजी अनसुमा को पीटा गया। आरोप है कि फरहान को आरोपी उठाकर जंगल ले गए और कुएं में फेंकने की कोशिश की, लेकिन समय रहते परिजनों ने उसे निकाल लिया। हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ भी की और जाते-जाते धमकियां दीं।

घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का मेडिकल माण्डीखेड़ा व झिरका अस्पतालों में कराया गया। फरहान व अनसुमा के मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोटें दर्ज की गई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के मेडिकल आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और भविष्य में सुरक्षा की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि डिपो धारक पहले भी राशन वितरण में गड़बड़ी करता रहा है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website