Khabarhaq

घर के बाहर से चोरी हुई मोटरसाइकिल, युवक ने नामजद आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

Advertisement

घर के बाहर से चोरी हुई मोटरसाइकिल, युवक ने नामजद आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

सदर थाना पुलिस ने बिल्ला पुत्र इल्ला निवासी सुडाका के खिलाफ दर्ज किया केस, मौके की जांच में जुटी पुलिस

यूनुस अलवी,

नूंह, 

जिला नूंह के घासेड़ा गांव में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित कमालूदीन पुत्र सौकत ने सदर थाना नूंह में एक नामजद आरोपी बिल्ला पुत्र इल्ला निवासी सुडाका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कमालूदीन के अनुसार, 1 मई 2025 को दोपहर करीब 1 बजे उसने अपने घर के बाहर HF Deluxe मोटरसाइकिल (नंबर HR27L6790) को लॉक कर खड़ा किया था। महज 15 मिनट के भीतर बाइक चोरी हो गई। काफी तलाश के बाद भी जब वाहन नहीं मिला, तो उसे जानकारी मिली कि गांव सुडाका निवासी बिल्ला पुत्र इल्ला बाइक को चोरी कर ले गया है।

कमालूदीन की शिकायत के आधार पर थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बाइक के चेसिस और इंजन नंबर की जानकारी भी रिपोर्ट में शामिल की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 303 के तहत एफआईआर नंबर 151 दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी ASI ने शिकायतकर्ता के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और आगे की कार्रवाई के लिए केस की प्रतिलिपि उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है।

पीड़ित ने प्रशासन से चोरी गई बाइक की जल्द बरामदगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website