Khabarhaq

• दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फरसे और लोहे की रॉड से हमलावर हुए लोग, 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisement

• दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फरसे और लोहे की रॉड से हमलावर हुए लोग, 

• 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

• घटना में कई लोग गंभीर घायल, एक की हालत नाज़ुक, 

• हमले में लाठी-डंडों और हथियारों का किया गया खुला इस्तेमाल

यूनुस अलवी,

नूंह।

जिला नूंह के गांव नगला उलेटा में दो पक्षों के बीच जमीन और आपसी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। यह विवाद देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया, जिसमें फरसे, लोहे की रॉड और लाठियों का जमकर प्रयोग हुआ। घटना में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने 18 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

घटना 28 अप्रैल को दोपहर करीब 11:30 बजे की है, जब वासीब पुत्र जुहरू अपने घर जा रहा था। इसी दौरान आरोपी तोफिक ने रास्ते में रोककर पहले गाली-गलौच की और फिर देखते ही देखते दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए। इनमें मनीष, इस्माईल, राशिद, साजिद, सौयय, सन्नी, आजाद, फरदीन सहित कई लोग लाठी-डंडों और हथियारों से लैस थे। आरोपियों ने वासीब और उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।

झगड़े में वासीब का भाई वहीद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे फरसे और लोहे की रॉड से मारा गया। पिता जुहरू को भी बुरी तरह पीटा गया, जिनका हाथ टूट गया और वह खून से लथपथ हो गए। वहीं वासीब का चचेरा भाई शमशेर भी सिर पर वार से घायल हो गया।

परिवार के अनुसार, जब स्थानीय लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। मामला यहीं नहीं रुका, हमलावरों ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की। मोहल्ले के कई और लोगों जैसे कि सहीद, कुरसैद, हसीरा आदि को भी पीटा गया।

झगड़े में कुल सात लोगों को चोटें आईं, जिनकी MLR रिपोर्ट तैयार की गई है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है।

रोजका मेव पुलिस ने शिकायत  के बाद मनीष, इस्माईल, राशिद, सौयय, सन्नी, तोफिक, आजाद, फरदीन, साजिद, इमरान, मजरोन, आसिफ, इकबाल, रजाक, लियाकत, हसीरा, कुरसैद व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। धाराओं में हत्या के प्रयास, मारपीट, जान से मारने की धमकी, और घर में घुसकर हमला करना शामिल हैं।

पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गांव में स्थिति अब सामान्य है लेकिन पुलिस की निगरानी जारी है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website