नूंह का होमगार्ड बना करोड़पति: ड्रीम 11 पर 39 रुपये की टीम लगाई, सुबह उठते ही 4 करोड़ की लगी लॉटरी
नूंह का होमगार्ड बना करोड़पति: ड्रीम 11 पर 39 रुपये की टीम लगाई, सुबह उठते ही 4 करोड़ की लगी लॉटरी
नूंह का होमगार्ड बना करोड़पति: ड्रीम 11 पर 39 रुपये की टीम लगाई, सुबह उठते ही 4 करोड़ की लगी लॉटरी
नूंह का होमगार्ड बना करोड़पति: ड्रीम 11 पर 39 रुपये की टीम लगाई, सुबह उठते ही 4 करोड़ की लगी लॉटरी
तुसेनी गांव के घनश्याम ने बदल दी किस्मत, IPL मैच ने बना दिया लखपति से करोड़पति
यूनुस अलवी,
नूंह,
कभी ड्यूटी के बाद थके बदन से नींद लेने वाला होमगार्ड जवान अब अपने सपनों की उड़ान भर रहा है। नूंह जिले के तुसेनी गांव निवासी घनश्याम प्रजापति ने महज 39 रुपये में ड्रीम 11 पर एक टीम लगाई और अगली सुबह जब नींद खुली, तो उसकी किस्मत भी जाग चुकी थी। IPL मैच में बनाई गई टीम ने उन्हें एक झटके में 4 करोड़ रुपये का विजेता बना दिया। गांव के लोगों ने घनश्याम को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया है।
घनश्याम हरियाणा पुलिस में होमगार्ड की नौकरी करता है और एक साधारण जीवन जीता है। लेकिन क्रिकेट का शौक और किस्मत की मेहरबानी ने उसे रातोंरात करोड़पति बना दिया। IPL 2025 के एक अहम मुकाबले में उसकी बनाई टीम ने सर्वाधिक अंक बटोरे, जिससे वह ड्रीम 11 के मेगा कांटेस्ट का टॉप विजेता बना।
घनश्याम ने बताया, “मैंने बस मजे के लिए टीम बनाई थी, कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा। जब सुबह उठकर ऐप चेक किया, तो यकीन नहीं हुआ कि मैं 4 करोड़ रुपये जीत गया हूं।”
गांव में इस खबर के फैलते ही लोगों का तांता लग गया। हर कोई इस खुशी में शामिल होना चाहता है। सोशल मीडिया पर भी घनश्याम की कहानी वायरल हो रही है। लोग इसे ‘मेहनत और किस्मत’ का मिलाजुला असर बता रहे हैं।
इस जीत के बाद घनश्याम का परिवार भी बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि वे इस पैसे का इस्तेमाल अपने बच्चों की पढ़ाई, घर की मरम्मत और समाजसेवा में करेंगे।

No Comment.