Khabarhaq

अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार।चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद।

Advertisement

अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार।

चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद।

तसलीम अलवी,

पुन्हाना/नूंह।

नूंह जिले की पुलिस ने अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह से जुड़े दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की 09 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अमजद खान पुत्र मोहम्मद यामीन और काबिल पुत्र इस्माइल, निवासी गांव घीडा, थाना बिछोर, जिला नूंह के रूप में हुई है।

नूंह पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 4 मई को पिनगवां और बिछोर थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की दो वारदातें सामने आई थीं।  निरीक्षक संदीप मोर प्रभारी अपराध शाखा पुन्हाना के नेतृत्व में गठित टीम ने अलग-अलग दिशा में छानबीन शुरू की। जांच के दौरान सुराग मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पहले चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई, बाद में पूछताछ एवं उनकी निशानदेही पर अन्य आठ मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये दोनों आरोपी दिल्ली, गुड़गांव और मेवात क्षेत्र में सक्रिय अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो निरंतर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इससे पहले 2 मई को भी नूंह पुलिस ने इसी प्रकार के गिरोह से जुड़े दो अन्य आरोपियों को चोरी की सात मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया था।

सिर्फ तीन दिन में चार बदमाशों की गिरफ्तारी और 16 मोटरसाइकिलों की बरामदगी से नूंह पुलिस को वाहन चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए जन सहयोग भी आवश्यक है। वाहन चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website