Khabarhaq

कबड्डी लीग मैच में धौज-टांई बनीं संयुक्त विजेता, हजारों दर्शकों ने लिया मुकाबलों का आनंद

Advertisement

बॉटम न्यूज। दोनो फोटो लगाने हैं जी।

कबड्डी लीग मैच में धौज-टांई बनीं संयुक्त विजेता, 

• हजारों दर्शकों ने लिया मुकाबलों का आनंद

• नशा मुक्त मेवात कबड्डी लीग: खिलाड़ियों ने दिखाया जज़्बा, 

• विधायक मामन खान ने दिलाई नशे के खिलाफ शपथ

यूनुस अलवी, देश रोजाना 

नूंह,

मेवात में नशा मुक्ति को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से मेवात आरटीआई मंच और मौजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित नशा मुक्त मेवात कबड्डी लीग रविवार को शानदार फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन जिला प्रशासन एवं खेल विभाग नूंह के सहयोग से आयोजित किया गया था।

कबड्डी लीग में नखरोला, टांई, ढूढोली, धौज, सांतावाड़ी, नवलगढ़ और जलालपुर सहित कुल 12 टीमों ने भाग लिया। अंतिम दिन नखरोला-धौज और टांई-ढूढोली के बीच सेमीफाइनल होने थे, लेकिन कुछ कारणों से नखरोला और धौज आपस में नहीं खेल सकीं। आयोजन समिति ने इन टीमों को जोड़कर दो संयुक्त टीमें बनाई: टांई-धौज और नखरोला-ढूढोली।

फाइनल मुकाबले में टांई-धौज बनी विजेता

फाइनल में टांई-धौज की संयुक्त टीम विजेता बनी जबकि नखरोला-ढूढोली की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 31,000 रुपये और उपविजेता को 21,000 रुपये नकद इनाम मौत मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में फिरोजपुर झिरका के विधायक इंजीनियर मामन खान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “जो जीवन में खेल अपनाते हैं, वे लंबी उम्र तक स्वस्थ और सक्रिय रहते हैं।” उन्होंने कहा कि नशा आज युवाओं को खोखला कर रहा है, और खेलों के जरिए उन्हें सही दिशा दी जा सकती है।

पांच दिवसीय टूर्नामेंट में जिले भर से हजारों ग्रामीण दर्शकों ने भाग लिया और खेलों का आनंद लिया। विधायक ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों व दर्शकों को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई।

मामन खान ने कहा कि चार दशक के बाद कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को फिर से मेवात के मैदानों में उतारने की ये एक सराहनीय शुरुआत है। उन्होंने आयोजन समिति, खिलाड़ियों और दर्शकों को बधाई दी और ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की अपील की।

आयोजन जल्द दोहराए जाएंगे।

कबड्डी लीग के संयोजक राजूद्दीन ने बताया कि जल्द ही नगीना और अन्य ब्लॉकों में भी इसी तरह के टूर्नामेंट कराए जाएंगे ताकि खेलों के जरिए युवाओं को जोड़कर नशा मुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाया जा सके।

इस मौके पर राज्य पुरस्कार विजेता सबीला जंग, अर्जुन कमेटी उपाध्यक्ष मुबारिक खान सांठावाड़ी, इस्माइल खान फिरोज़पुर झिरका, पूर्व जिला पार्षद नसीम कल्ला, मुख्याध्यापक उमर मोहम्मद, पीटीआई पूरणमल रावत, शिक्षक मोहम्मद अरशद, सरपंच अजीज हुसैन, नसीम सांठावाड़ी, तफज्जुल हुसैन सरपंच नाई नंगला, डॉ अशफाक आलम, पूर्व सरपंच लाडम, मजीद, जमशेद सहित अनेक गांवों से खेलप्रेमी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(फोटो कैप्शन 1): मंच पर उपस्थित अतिथिगण एवं आयोजकगण और कबड्डी खेलते खिलाड़ी।

फोटो 2 मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि और प्रमुख लोग।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website