Khabarhaq

दिल्ली में बड़ी हस्तियों द्वारा उर्दू शिक्षक राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए मेवात के उर्दू उस्ताद साहुन खान काटपुरी 

Advertisement

उर्दू शिक्षक राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए मेवात के उर्दू उस्ताद साहुन खान काटपुरी 

Younus Alvi

New Delhi

आज देश की राजधानी दिल्ली ग़ालिब अकेडमी में “क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ” के तत्वावधान में आयोजित उर्दू शिक्षक राष्ट्रीय सम्मान समारोह में उर्दू के मुजाहिद ए मेवात उर्दू शिक्षिक एवं संगठन के महासचिव श्री साहुन मोहम्मद काटपुरी एवं प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सीमा भाटी को उर्दू शिक्षा के उन्नयन में उनके योगदान के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमित मोहसिना किदवई, सालेह मोहम्मद चौधरी , डॉ मेराज अहमद खां ,शिक्षा अधिकारी नारसन हरिद्वार ,राष्ट्रीय अध्यक्ष वासिल अली चौधरी के हाथों “राष्ट्रीय पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में श्रीमती सीमा भाटी ने राजस्थान में उर्दू शिक्षण की वर्तमान व्यवस्था में व्याप्त खामियों और इनके निदान के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से इस मीठी ज़ुबान के प्रसार के लिए जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया….! वहीं श्री साहुन मोहम्मद काटपुरी ने उर्दू जबान के साथ सरकार के दोगले रवैए और उर्दू को मुस्लिम समुदाय की जबां कहने वाले तबके को जम कर लताड़ लगाई ओर साथ ही कहा उर्दू को जो भी नुकसान हुआ है उर्दू की रोटी रोजी खाने वाले लोगों ने ही किया, साहुन मोहम्मद काटपुरी ने अपने खिताब में मजीद कहा की उर्दू एक मुकम्मल तहजीब है ओर इसे सभी समुदायों के लोगों को भारतीय जबान यानि हिन्दुस्तानी जबान के रूप में अख्तियार करना चाहिए

*संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली गुर्जर ने देश के कोने-कोने से सम्मिलित हुए उर्दू प्रेमियों का धन्यवाद करते हुए यह भरोसा दिलाया कि उनका संगठन उर्दू के उन्नयन हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है और इस मुहिम को सारे देश मे गति दी जाएगी।*

*समारोह में देश भर से कई राजनेता,शिक्षाविद,कानूनविदऔर विख्यात समाज सेवक सम्मिलित हुए।*

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website