Khabarhaq

खेल विभाग खिलाडिय़ों को देगा छात्रवृति, 28 फरवरी तक मांगे आवेदन

Advertisement

खेल विभाग खिलाडिय़ों को देगा छात्रवृति, 28 फरवरी तक मांगे आवेदन

यूनुस अलवी

मेवात:

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुमन मलिक ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा की ओर से वर्ष 2022 के लिए 1 अप्रैल, 2022 से 31 दिसंबर, 2022 के दौरान खेल उपलब्धियों के आधार पर छात्र/छात्रा खिलाडिय़ों को छात्रवृतियां प्रदान की जाएंगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2023 है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों के लिए जिनकी वार्षिक आय दो लाख 50 हजार रुपए से कम हो वहीं खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। खिलाड़ी अपने आवेदन के साथ सत्यापित जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी से तैयार करवाकर जिसमें आवेदक की आय दो लाख से कम हों, खिलाड़ी का जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड नंबर, खेल उपलब्धियां (स्पोर्टिंग सर्टिफिकिट), डोमिसाइल सर्टिफिकेट, परिवार पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी को नशीले पदार्थों के सेवन न करने का हल्फनामा सत्यापित करवाकर आवेदन पत्र के साथ लगाना अनिवार्य है। जिन अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों ने राज्य/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया हो या राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की हो वहीं खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। केवल कॉलेज एवं स्कूल के खिलाड़ी ही इस सुविधा के पात्र होंगे। पात्र खिलाड़ी विभागीय वेबसाइट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र डाउनलोड करके संपूर्ण भरने उपरान्त खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में अनुसूचित जाति व सामान्य छात्रवृति हेतू अपना आवेदन पत्र 28 फरवरी, 2023 तक जमा करवा सकते हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

-आरोपी को पकडने पुन्हाना आई फरीदाबाद पुलिस के साथ मारपीट कर मुख्य आरोपी को भी छुड़ाया -बंधक बनाया, कागजात, मोबाइल, पर्स लूटे, वाहन भी तोडे, पांच पुलिसकर्मी घायल, -मुख्य आरोपी -16 नामजद सहित 65 के खिलाफ एक दर्जन अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार -पुन्हाना थाने के गांव गोकलपुर का मामला

-आरोपी को पकडने पुन्हाना आई फरीदाबाद पुलिस के साथ मारपीट कर मुख्य आरोपी को भी छुड़ाया -बंधक बनाया, कागजात, मोबाइल, पर्स लूटे, वाहन भी तोडे, पांच पुलिसकर्मी घायल, -मुख्य आरोपी -16 नामजद सहित 65 के खिलाफ एक दर्जन अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार -पुन्हाना थाने के गांव गोकलपुर का मामला

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

-आरोपी को पकडने पुन्हाना आई फरीदाबाद पुलिस के साथ मारपीट कर मुख्य आरोपी को भी छुड़ाया -बंधक बनाया, कागजात, मोबाइल, पर्स लूटे, वाहन भी तोडे, पांच पुलिसकर्मी घायल, -मुख्य आरोपी -16 नामजद सहित 65 के खिलाफ एक दर्जन अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार -पुन्हाना थाने के गांव गोकलपुर का मामला

Please try to copy from other website