Khabarhaq

कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान उठाया महंगाई व बेरोजगारी का मुद्दा।  

Advertisement

कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान उठाया महंगाई व बेरोजगारी का मुद्दा।

 

फोटो हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता फारूख अब्दुल्लाह

 

 

ख़बर हक

मेवात

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फारूख अब्दुल्लाह की अगुवाई में मंगलवार को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा” के तहत विधानसभा पुन्हाना के एक दर्जन गावों कार्यकर्ताओं के साथ लोगो से मुलाकात कर जहां कांग्रेस पार्टी को नीतियों के बारे में बताया वही लोगो को भाजपा राज में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी की समस्या भी उठाई।

फारूख अब्दुल्लाह ने बताया की इस प्रोग्राम के तहत हम जनता के बीच जाकर युवाओं के लिए रोजगार, आमजन के ऊपर पड़ रही मंहगाई की मार, टूटी सड़के, बिजली, पानी की समस्या, स्कूलों में शिक्षकों की कमी, किसानों की आमदनी दोगनी होनी चाहिए, न्याय, मोबलिंचिंग के द्वारा हो रही हत्याओं को लेकर मानवाधिकार के मुद्दों को उठा रहें हैं।

मंगलवार को ये यात्रा इंदाना कोठी, इंदाना, मधियाकी,नीमका, बिछौर, नवलगढ़, नई, झारोकड़ी,हथनगांव, बिकटी, फूंसेता, नहेदा, सुनहेडा, डूडोली, ठेक, दल्लाबास,आदि गांवों में से होकर गुजरी। उन्होंने बताया की ये यात्रा विधानसभा के सभी गांवों में जायेगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का काम करेगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website