Khabarhaq

• “या तो नशा छोड़ो, या मेवात छोड़ो” – एसपी विजय प्रताप सिंह • शाह चोखा में नशा मुक्त पंचायत ने, एसपी ने दी सख्त चेतावनी

Advertisement

 

• “या तो नशा छोड़ो, या मेवात छोड़ो” – एसपी विजय प्रताप सिंह

 

• शाह चोखा में नशा मुक्त पंचायत ने, एसपी ने दी सख्त चेतावनी

 

 • नशामुक्त पंचायत में इलाके के हजारों प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया

 

यूनुस अलवी,

नूंह/हरियाणा

 

नूंह जिले के बड़े गांव शाह चोखा में बृहस्पतिवार को नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर आयोजित नशा मुक्त पंचायत में नूंह के पुलिस कप्तान विजय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अब्दुल रहमान ने पंचायत की अध्यक्षता की। यह आयोजन गांव पंचायत शाह चोखा के सरपंच तौफीक पीरजादा की ओर से किया गया। मंच संचालन वरिष्ठ एडवोकेट गुलाम नबी आजाद ने किया। गांव की तरफ से एसपी, डीएसपी, सहित अन्य सभी प्रमुख लोगों को पगड़ी और शॉल देकर सम्मानित किया गया।समारोह में नूंह जिला प्रमुख जान मोहम्मद, पुनहाना के डीएसपी प्रदीप सिंह खत्री (जो राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हैं), पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर हजारों ग्रामीणों ने नशा मुक्त जीवन की शपथ ली और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

“या तो नशा छोड़ो, या मेवात छोड़ो” – एसपी विजय प्रताप सिंह

 

पुलिस कप्तान विजय प्रताप सिंह ने पंचायत में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्त जीवन एक शानदार सपना है, जिसे साकार करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा, “नशे के कारोबार से जुड़े लोग यह तय कर लें कि वे या तो इस गंदे धंधे को छोड़ देंगे, या फिर मेवात छोड़ना होगा। अगर वे नहीं सुधरे, तो कानून अपना काम करेगा और उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।”

नशा को खत्म करने वाले सीएम द्वारा कराए जाएंगे सम्मानित

 

 

एसपी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करेगा और जो लोग अपने गांवों से नशे को खत्म करने में सहयोग देंगे, उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित कराया जाएगा। एसपी ने यह भी घोषणा की कि वह स्वयं ऐसे लोगों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

 

 

शाह चोखा में नशे के खिलाफ 5वीं पंचायत

एसपी ने बताया कि शाह चोखा में यह नशा विरोधी अभियान की पांचवीं पंचायत है। इस अभियान में ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे नशा तस्करों की पहचान करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी बुराई बिना जनता के सहयोग के समाप्त नहीं की जा सकती, लेकिन यह अच्छा संकेत है कि मेवात के लोग अब नशे के खिलाफ खुलकर सामने आ रहे हैं। उन्होंने अपील की कि हर गांव में 11 से 51 सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाए, जो नशा रोकने के लिए काम करे।

 

नशा मुक्त गांवों को मिलेगा पुरस्कार, खेल महाकुंभ की होगी शुरुआत

 

एसपी विजय प्रताप सिंह ने घोषणा की कि जो गांव पूरी तरह नशा मुक्त होंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा और वहां खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले की 325 ग्राम पंचायतों में “खेल महाकुंभ” शुरू किया जाएगा, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, रस्साकसी, एथलेटिक्स और रिले रेस जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।

गांवों से नशा तस्करों की पहचान शुरू

 

पंचायत के दौरान, स्थानीय लोगों ने कुछ नशा तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिस पर एसपी ने भरोसा दिलाया कि इनके खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने गांवों से नशा हटाने में मदद करेंगे, उन्हें प्रशासनिक स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

 

ग्रामीणों में जागरूकता, अभियान को मिल रहा समर्थन

 

नशा मुक्त पंचायतों को मिल रहे भारी समर्थन से यह स्पष्ट हो गया है कि मेवात के लोग इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए एकजुट हो चुके हैं। पंचायत में लोगों ने संकल्प लिया कि वे नशे के खिलाफ प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और अपने गांवों को नशा मुक्त बनाएंगे।

मेवात होगा नशा मुक्त, अपराध मुक्त

 

एसपी विजय प्रताप सिंह ने अंत में कहा कि अगर ग्रामीण लोग किसी बुराई को खत्म करने की ठान लें, तो उसे रोकना मुश्किल नहीं होता। उन्होंने कहा, “नशा केवल एक बुराई नहीं, बल्कि एक बीमारी है, जिसे जड़ से उखाड़ फेंकना जरूरी है। प्रशासन, पंचायतें और ग्रामीण मिलकर इसे खत्म करेंगे और जल्द ही मेवात नशा मुक्त और अपराध मुक्त क्षेत्र बनेगा।”

 

नशे के खिलाफ एकजुट हुआ मेवात

 

शाह चोखा में हुई इस पंचायत ने नशे के खिलाफ जंग को नई ऊर्जा दी है। जिस तरह से ग्रामीण इस अभियान में भाग ले रहे हैं, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही मेवात नशे और अपराध से मुक्त होगा।

 

इस मौके पर मौजूद रहे प्रमुख लोग 

 

इस मौके पर जिला प्रमुख जान मोहम्मद, आस मोहम्मद सदस्य गौसेवा आयोग हरियाणा, डॉ अब्दुल रहमान, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, तौफीक पीरजादा सरपंच शाह चोखा, तैयब हुसैन घासेडिया, समय सिंह सालंबा, आबिद दानीबाद, जिला पार्षद फज़रुद्दीन, जिला पार्षद तौफीक एडवोकेट रशीद, हिदायत कमांडो, उस्मान सेठ शाह चोखा, अफसर सरपंच लाहबास, साहिब कलाम वाइस चेयरमैन, असरु चेयरमैन, मनोज सरपंच पिनगवां, मुमताज सरपंच, दीन मोहम्मद मामलिका, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website