Khabarhaq

• नूंह में नशा तस्करों की कार दुर्घटनाग्रस्त । • पंजाब के एक नशा तस्कर की मौत, एक घायल,17 किलो चुरा पोस्त बरामद ।

Advertisement

• नूंह में नशा तस्करों की कार दुर्घटनाग्रस्त ।

• पंजाब के एक नशा तस्कर की मौत, एक घायल,17 किलो चुरा पोस्त बरामद

यूनुस अलवी, 

नूंह/ मेवात/हरियाणा

नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गाड़ी में नशीला पदार्थ चुरा पोस्त भुक्की लेकर भाग रहे नशा तस्करों की कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर बनी एक पुलिया से टकरा गई। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिनगवां थाना पुलिस में मृतक और उसके घायल साथी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार पिनगवां पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव खेड़ी कला के समीप एक हादसा हो गया है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने देखा कि एक वरना गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर खड़ी हुई थी। जिसमें ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था तथा दूसरी साइड एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा गया वहीं घायल को रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया।

मृतक की तलाशी के दौरान उसकी जेब से बरामद आधार कार्ड के मुताबिक उसकी पहचान परमजीत सिंह पुत्र मलकीत निवासी अमीनवाला मोगा पंजाब के रूप में हुई है। वहीं घायल की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई। पुलिस द्वारा जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से नशीला पदार्थ होने का अनुमान लगा। उसके बाद पुलिस ने मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाकर गाड़ी की गहनता से जांच की। जांच करने कर गाड़ी की डिग्गी से 17 किलोग्राम चुरा पोस्त भुक्की बरामद हुआ है । पुलिस अपनी प्रारंभिक जांच में दोनों को नशा तस्कर मान रही है, चुंकी गाड़ी से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। दोनों गाड़ी को जयपुर की तरफ से लेकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे। गाड़ी में नशा सामग्री भरी हुई थी, इसलिए परमजीत सिंह गाड़ी को तेज रफ्तार व लापरवाही से चल रहा था। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर बनी पुलिया से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जिसमें कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

 

पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि पुलिस ने हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा दिया है। गाड़ी से 17 किलोग्राम नशीला पदार्थ चुरा पोस्त भुक्की बरामद हुई है। पुलिस की जांच जारी है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website