लोगो की जान के लिए खतरा बनी 500 साल पुरानी खंडहर हबेली
• हबेली के मालिक गांव में नहीं रहते
• वीरान पड़ी हवेली गिरने के कगार पर लोगों ने की एसडीएम से शिकायत।
• एसडीएम ने बीडीपीओ को उचित कार्रवाई के दिए आदेश
यूनुस अलवी,
मेवात,
नूंह जिला के नगीना खंड के गांव उमरा की कलवा पट्टी में लगभग पांच सौ साल पुरानी तीन मंजिला हवेली गिरने के कगार पर है। हबेली का कुछ हिस्सा गिर भी गया है। जिसके आसपास रहने वाले लोगों को इसके किसी दिन कोई बड़ा हादसा होने का डर सता रहा है। पुरानी हबेली के आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी शिकायतक करीब तीन महीना पहले एसडीएम फिरोजपुर झिरका को दी थी। उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।
हाकम खान पुत्र रोजेदीन उर्फ शराबुद्दीन सहित एक दर्जन लोगों ने बताया कि उनके मकानों के साथ करीब 500 साल पुरानी हबेली है, जो अब खंडहर हो चुकी है। इस हवेली के कुछ मालिक पाकिस्तान चले गए और कुछ गांव छोड़कर शहरों में अपना कारोबार या नौकरी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह हबेली तैयब हुसैन, फजरुद्दीन , कमरुद्दीन पूर्व सरपंच, अब्दुल रहीम, हाफिज वाली मोहम्मद, हुसैन खा, पाकिस्तान चले गए ममरेज सहित उसके 7 मालिक थे। हुसैन खा ने इस हबेली को अन्य लोगों से खरीद लिया। वह अकेला मालिक है। लेकिन हुसैन खान भी गांव में नहीं रहता है। ये हवेली अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जो कभी भी गिर सकती है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
गांव उमरा निवासी आजाद मोहम्मद पंचायत मेंबर, शराब खा नंबरदार, तैयब हुसैन, साबिर हुसैन, अज़ीमुल्ला नंबरदार, सुलेमान, हाकम खान, आसब पंचायत मेंबर आदि ने बताया कि हमारे घरों के समीप खंडहर वे वीरान पड़ी तीन मंजिला हवेली गिर गई तो उनके दर्जनभर घरों को अपनी चपेट में ले सकती है। जिससे लोगों को जानमाल का नुकसान हो सकता है। लोगों ने बताया कि पिछले साल 9 सितंबर को हुई बरसात में भी इस खंडहर हवेली का एक हिस्सा गिर गया था, जिससे आसपास के दर्जनभर मकानों में दरारें आ गई थी। गनीमत ये रही कि गिरे हुए हिस्से का मलबा किसी मकान के ऊपर नहीं गिरा, अगर ऐसा हो जाता तो लोगों को जानमाल का नुकसान तो जाता।
लोगो का कहना ये हबेली गांव के बीचोबीच एक पुराना ऊंचा टीला था। उसी टीला पर ये हवेली बनी हुई है। ये तीन मंजिली है। जो पत्थरों से बनी हुई है। इसके गिरने से बड़ा खरता हो सकता है।
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में एक शिकायत फिरोजपुर झिरका के एसडीएम को दी थी, उन्होंने उचित कार्यवाही के लिए नगीना के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को आदेश दिए थे। जब वे बीडीपीओ से मिले तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि दस दिन के अंदर आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी हमारी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। अगर हमारी समस्या का समाधान समय रहते नहीं हुआ तो हम प्रशासन के लचीले रवैया से परेशान होकर आगे की कार्यवाही करेंगे ताकि खंडहर हवेली के आसपास के लोगों के जानमाल के नुकसान होने से बचाया जा सके।
No Comment.