डीसी के आदेशों पर नहीं हुई कार्रवाई हाईवे पर चल रही है अवैध पार्किंग
: शहर के गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर अवैध तरीके से पार्क किए जा रहे हैं वाहन हो रहे हादसे।
अख्तर अलवी,
फिरोजपुर झिरका।
शहर का गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाईवे इन दिनों वाहन चालकों की मनमारी के चंगुल में फंसा हुआ है। यहां वाहन चालक मनमाने तरीके से अपने वाहनों को पार्क करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दबंगई पर उतरे इन वाहन चालकों को पुलिस व प्रशासन का भी कोई डर नहीं है। यानी नेशनल हाईवे को इन लोगों ने अवैध पार्किंग का अड्डा बना रखा है। बीते दिनों जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने हाइवे पर अवैध रास्तों तथा अवैध पार्किंग इत्यादि को लेकर कार्रवाई के आदेश दिए थे परंतु प्रशासन व पुलिस ने इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं की है।
उधर क्षेत्र के लोग भी इसे नेशनल हाईवे नहीं अब अवैध पार्किंग का अड्डा कहने लगे हैं। लोगों ने पुलिस व प्रशासन से इस संदर्भ में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि यहां का गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाईवे जहां अवैध कब्जा तथा अतिक्रमण से घिरा हुआ है वहीं इसी मार्ग पर अब अवैध तरीके से वाहनों की पार्किंग भी चलाई जा रही है। अतिक्रमणकारियों तथा वाहनों की अवैध पार्किंग से घिरे से इस मार्ग पर बाइक से चलना तो दूर आप इसपर पैदल भी नहीं चल सकते। मनमाने तथा अवैध तरीके से खड़े किए जा रहे वाहनों की वजह से जहां जाम की स्थिति बनी रहती है वहीं इनकी वजह से यहां आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। क्षेत्रीय निवासी एडवोकेट अंजुम हुसैन, सोनू सैन, मनोज जैन, गुलशन गुलाटी आदि ने बताया कि नेशनल हाईवे इस समय पूरी तरह जहां अतिक्रमणकारियों के चंगुल में फंसा हुआ है तो रही सही कसर यहां खड़े होने वाले वाहनों ने पूरी कर रखी है। इन लोगों को पुलिस एवं प्रशासन का कोई डर नहीं है। पुलिस तथा प्रशासन द्वारा भी इनपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। कार्रवाई न होने के चलते इनके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं शहर थाना प्रबंधक ने कहा इस संदर्भ में जल्द ही कार्रवाई कर अवैध तरीके से खड़े होने वाले वाहनों के चालान काटे जाएंगे।
चित्र परिचय : नेशनल हाईवे की मुख्य सडक़ पर मनमाने तरीके से खड़े किए
गए वाहन।
No Comment.