Khabarhaq

पुन्हाना की राजनीति में आया नया मोड़, आठ गांवों की पंचायत ने हिलाए बड़े बड़े नेताओ के होश

Advertisement

 

पुन्हाना की राजनीति में आया नया मोड़, आठ गांवों की पंचायत ने हिलाए बड़े बड़े नेताओ के होश

 

यूनुस अलवी,

मेवात, 

 

नूंह जिला की पुन्हाना विधानसभा में 8 गांवों की पंचायत पर चुनाव लड़ रहे नेताओं के होश उड़ा दिए है। आठ गांवों की पंचायत ने फैसला लिए है कि उनकी 35 हजार वोट है और सब एक जुट हैं। हरियाणा में चुनावी बिल्कुल बजते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव को लेकर लोगों में हलचल तेज हो गई है, सभी उम्मीदवारों ने वोटरों को लुभाने के लिए प्रचार का दौर शुरु कर दिया है। इस चुनावी प्रक्रिया को लेकर शनिवार को पुन्हाना विधानसभा के गांव इंन्दाना की कोठी पर बिछौर इंन्दाना के आठ गांवों के मौजूद लोगों ने एक पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें 8 गांवों ने संगठित होकर आगे निर्णय लिया है आगे की रणनीति सिगारियाओ के 12 गांव से बातचीत करके सभी एक होकर पुन्हाना विधानसभा में नया विकल्प चुनेंगे, इस पंचायत में बिछोर के आठ गांव नीमका,इंन्दाना, बिछोर, मडियाकी, झाराेकड़ी,नई, जखौपुर,तिरवाडा सहित आठ गांव शामिल है । इन 8 गांवों को जोड़ने में असगर सरपंच नीमका व सौकत सैक्टरी इंन्दाना की अहम भूमिका रही। असगर सरपंच ने कहा कि हमारे 8 गांव एकजुट हो गए हैं अब सिंगारियाओं से बातचीत करनी बाकी है हम उनसे मिलकर उन्हें मनाएंगे,हम सब मिलकर रुठों को मनाएंगे ओर सब मिलकर चुनाव लडेंगे, और पुराने पेड़ों को उखाड़कर नया पेड लगाने का काम करेगें।

इस मौके पर शौकत सैक्टरी इंन्दाना, साजिद सरपंच नीमका,असगर पूर्व सरपंच नीमका, इकबाल, अय्यूब वकील बिछौर,नारायन सरपंच बिछौर,अजमत जैलदार, आजाद पूर्व जिला पार्षद, मकसूद जिला पार्षद, सब्बीर सरपंच झारोकडी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website