Khabarhaq

नूंह जिला में पहली बार बड़े स्तर आयोजित होंगी खेलो मेवात प्रतियोगिताएं- उपायुक्त मीणा 

Advertisement

 

नूंह जिला में पहली बार बड़े स्तर आयोजित होंगी खेलो मेवात प्रतियोगिताएं- उपायुक्त मीणा 

– जिला की सभी 384 ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों के सभी 59 वार्डों से खिलाड़ियों को खेलने का दिया जाएगा अवसर

– विजेताओं को दिए जाएंगे नकद इनाम व ट्राफी

– खंड स्तर की प्रथम दो विजेता टीमों को जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मिलेगा मौका

 

 

यूनुस अलवी। नूंह। हरियाणा

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला नूंह के युवाओं को खेलों से जोड़ने व उन्हें नशे जैसी बुराई से बचाने के लिए बड़े स्तर पर खंड व जिला स्तर पर खेलो मेवात प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी, जिसमें जिला की सभी 384 ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों के सभी 59 वार्डों से खिलाड़ियों व टीमों की भागीदारी सुनिश्चत कर खेल करवाए जाएंगे। खेलो मेवात प्रतियोगिता के तहत पांच तरह के खेल होंगे, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबाल, कुश्ती, रस्साकशी व एथलेटिक्स शामिल होंगे। खेलो मेवात स्पार्धा का शुभारंभ खंड तावड़ू से 9 अप्रैल को होगा।

उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में खेलो मेवात स्पर्धाओं के आयोजन के संबंध में जिला के सभी उपमंडलों के एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि खेलो मेवात प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिला नूंह के युवाओं को खेलो के साथ जोड़ना है, ताकि युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग करना संभव हो। युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़े। खेलों से हमें मिलकर काम करने व आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इन प्रतियोगिताओं में सभी गांवों के खिलाड़ियों को खंड स्तर पर आयोजित खेलों में मौका दिया जाएगा। खंड स्तर पर प्रथम व द्वितीय विजेता रहने वाली टीमों व खिलाड़ियों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता टीमों को नगद इनाम व ट्राफी दी जाएंगी। इन खेलो में भाग लेने के लिए सभी ग्राम पंचायतों को अपने गांव के खिलाड़ियों व टीमों की एंट्री करवानी होगी, जिसके लिए पोर्टल भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों द्वारा टीमों की एंट्री के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल तक करना जरूरी होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप ङ्क्षसह मलिक ने कहा कि उपायुक्त के प्रयास से पहली बार जिला नूंह में युवाओं के लिए इतने बड़े स्तर पर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन खेलों में सभी गांवों व शहरी क्षेत्र के वार्डों से खिलाड़ियों को अवसर दिया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए संंबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने युवाओं का भी आह्वïान किया कि वे इतने बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले खेल टूर्नामेंट में अवश्य भाग लें और अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर बैठक में एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य सिंह, एमडीए के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार व जिला खेल अधिकारी मनोज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

फोटो सहित

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website