शिक्षा ही समाज के समग्र विकास का आधार – उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
-पढ़ेगा मेवात–बढ़ेगा मेवात थीम पर तालीम से तरक्की सेमिनार का आयोजन
– सेमिनार में पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों व शिक्षा विभाग के अध्यापकों ने जीरो ड्रॉप आउट के संबंध में प्रस्तुत किए महत्वपूर्ण सुझाव
—
यूनुस अलवी,
नूंह।
—
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के आह्वान पर जिला नूंह में शिक्षा के प्रति प्रचार-प्रसार व जीरो ड्रॉप आउट मिशन के तहत उपमंडल पुन्हाना से पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापकों के सहयोग से प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को जनअभियान बनाने के उद्देश्य से पढे़गा मेवात-बढ़ेगा मेवात थीम पर तालीम से तरक्की सेमिनार का आयोजन किया गया।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पुन्हाना के सभागार में आयोजित इस सेमिनार में पुन्हाना उपमंडल से संबंधित पंच-सरपंच, ब्लॉक व जिला परिषद सदस्यों ने शिक्षा के प्रचार प्रसार व हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने तथा ड्रॉप आउट मिशन में अपना पूर्ण सहयोग व समर्थन देने का आह्वान किया। साथ ही सभी ने उपायुक्त को शिक्षा सुधार के संबंध में अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल, मुख्य अध्यापकों व अध्यापकों ने भी इस सेमिनार में जीरो ड्रॉप आउट मिशन को कामयाब बनाने के संबंध में अपने सुझाव दिए तथा हर बच्चे को स्कूल से जोड़ने के अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

सेमिनार में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा के प्रति जनजागृति पर जोर देते हुए कहा कि “शिक्षा ही समाज के समग्र विकास का आधार है। जब कोई क्षेत्र शिक्षित होता है, तो वहां विकास की नई संभावनाएं जन्म लेती हैं। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि जिला नूंह का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने सेमिनार में सभी से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें, साथ ही अपने आस-पड़ोस के बच्चों का भी स्कूल में दाखिला करवाना सुनिश्चित करें और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे भी पढ़ाई से वंचित नहीं रहने चाहिए। इसके लिए जिला प्रशासन उनका पूर्ण सहयोग करेगा।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सभी का आह्वान किया कि वे बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। जिला प्रशासन का प्रयास है कि लड़कियों की शिक्षा को प्राथमिकता देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए नुक्कड़ नाटक, जागरुकता रैलियां और अभिभावकों की काउंसलिंग की जाएगी।
उन्होंने उपस्थित शिक्षाविदों और जनप्रतिनिधियों से यह संकल्प लिया कि वे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने स्तर पर पूरा योगदान देंगे। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा कि वे शिक्षा के महत्व को समझें और समाज में इसकी अलख जगाएं।
उपायुक्त ने कहा कि जीरो ड्रॉप आउट मिशन में जो सरपंच, ग्राम पंचायत उल्लेखनीय भूमिका निभाएंगे और चैंपियन की तरह कार्य करेंगे, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

नुक्कड़ नाटक व लघु फिल्म से भी किया शिक्षा के प्रति प्रचार
सेमिनार में लोक कलाकार अभिषेक राजपूत व टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनप्रतिनिधियों व सेमिनार में मौजूद लोगों को शिक्षा के महत्व के प्रति प्रेरित किया। इसी प्रकार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हक्कू सिंगारिया द्वारा तैयार लघु फिल्म के माध्यम से भी शिक्षा का महत्वपूर्ण संदेश प्रस्तुत किया।
वक्ताओं के रखे विचार
सेमिनार में शिक्षा और समाज सुधार से जुड़े अनेक विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा न केवल व्यक्तिगत उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है, बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
शिक्षाविदों ने कहा कि मेवात में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता है। स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं, योग्य शिक्षकों की भर्ती और डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने से छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सकती है।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अनिरुद्ध यादव,
एसडीएम पुन्हाना कुंवर आदित्य विक्रम, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमडीए अशोक कुमार, एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक, बीडीपीओ शमशेर नैन, समाजसेवी जसवंत गोयल व एजाज खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो सहित

Author: Khabarhaq
Post Views: 539
No Comment.