नूंह-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248A फोरलेन बनेगा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन
• केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आफताब को पत्र भेजकर दी जानकारी
• कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने पत्रकारवार्ता में दी जानकारी
—
यूनुस अलवी । मेवात। हरियाणा।
—
नूंह-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248A को फोरलेन बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग पर बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद को पत्र लिखकर आश्वासन दिया है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा और इसे केंद्र सरकार के 2024-25 के वार्षिक योजना में शामिल किया गया है।
खूनी सड़क के नाम से कुख्यात है यह हाईवे
नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक करीब 55 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही है। हादसों की अधिकता के चलते इसे “खूनी सड़क” कहा जाता है। क्षेत्रवासियों के अनुसार, शायद ही कोई दिन जाता हो जब इस सड़क पर दुर्घटना न हो। इस कारण से लोग पिछले कई वर्षों से इसका चौड़ीकरण करवाने की मांग कर रहे हैं।
विधायक आफताब अहमद ने सरकार को घेरा
पिनंगवां में पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सड़क को फोरलेन बनाने का मुद्दा विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री तक उठाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सिर्फ इसे सालाना योजना में शामिल करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए।
555 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा फोरलेन हाईवे
इस परियोजना पर करीब 555 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड पर बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री के पत्र में यह भी कहा गया है कि मालब और भादस गांव के पास बाईपास का निर्माण कार्य दूसरे चरण में किया जाएगा।
हुड्डा सरकार में बना था राष्ट्रीय राजमार्ग, सत्ता बदलते ही थम गया काम
आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर नूंह तक फोरलेन बनाया गया था, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद काम आगे नहीं बढ़ सका। अब फिर से इस सड़क के चौड़ीकरण की योजना बनाई जा रही है, लेकिन इलाके के लोगों को निर्माण कार्य शुरू होने तक आश्वासनों पर भरोसा नहीं है।
इलाके के लोग कर चुके हैं विरोध प्रदर्शन
आफताब अहमद ने कहा स्थानीय लोग इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। पैदल यात्राएं, धरने और ज्ञापन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। विधायक आफताब अहमद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की है कि इस प्रोजेक्ट पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाए ताकि लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से राहत मिल सके।
अब देखना यह होगा कि इस बार केंद्र सरकार अपने वादे पर कितना अमल करती है और क्या वाकई यह खूनी सड़क चौड़ी होकर सुरक्षित मार्ग बन पाएगी या फिर यह मुद्दा केवल कागजों तक ही सीमित रह जाएगा।

No Comment.