Khabarhaq

डीसी नूंह का कड़ा रुख, 30 अप्रैल तक इंतकाल दर्ज करो, नहीं तो होगी कार्रवाई, • अब पटवारी उपमंडल मिनी सचिवालय में बैठेंगे।

Advertisement

 

डीसी नूंह का कड़ा रुख, 30 अप्रैल तक इंतकाल दर्ज करो, नहीं तो होगी कार्रवाई,

• अब पटवारी उपमंडल मिनी सचिवालय में बैठेंगे।

• ड्राइविंग लाइसेंस के लिए निजी ड्राइविंग स्कूलों द्वारा लिया गया टेस्ट मान्य न करें अधिकारी

 

यूनुस अलवी,

पुन्हाना/नूंह,

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बुधवार को उपमंडल सचिवालय पुन्हाना स्थित एसडीएम, तहसील, अंत्योदय सरल केंद्र, उप-कोषाधिकारी सहित अन्य कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालयों के रिकॉर्ड का बारीकी से निरीक्षण किया, जिसमें कोर्ट केस, इंतकाल, रिकॉर्ड के रखरखाव, साफ़ सफाई आदि शामिल हैं।

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि अब तक जो पटवारी पुन्हाना शहर के अंदर बैठते थे, अब वे बहुत ही जल्द उपमंडल सचिवालय पुन्हाना में एक छत के नीचे बैठाए जाएंगे ताकि आमजन को सभी सुविधाएं इसी कार्यालय में उपलब्ध हो सकें।

उपायुक्त ने कहा कि निरीक्षण के दौरान इंतकाल दर्ज करने संबंधी मामलों में जो खामियां पाई गई हैं या जो मामले अभी तक लंबित हैं, उन सभी मामलों का निपटान 30 अप्रैल तक करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर जल्दी ही उसमें सुधार नहीं किया गया या बकाया इंतकाल जल्द दर्ज नहीं किए गए तो संबंधित पटवारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त ने बने हुए ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी रिकॉर्ड का निरीक्षण करते हुए कहा कि किसी भी लाइसेंस के लिए निजी ड्राइविंग स्कूल का एक्सपीरियंस मान्य ना करें। इसके लिए एसडीएम कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों का स्वयं टेस्ट लेकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएं।

उपायुक्त ने पत्रकारों के प्रश्न पर बताया कि उम्मीद है कि जल्दी ही पुन्हाना को तहसीलदार व उप तहसीलदार के पदों पर नियमित नियुक्ति हो जाएगी, ताकि आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े‌।

उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कामकाज में तत्परता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और कोई भी फाइल अनावश्यक रूप से लंबित न रखी जाए।

जनसुविधाओं और शिकायत निवारण पर दिया जोर

 

उपायुक्त ने इस दौरान आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उपमंडल प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जनता को सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का पूरा लाभ दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखें और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने दें।

 

कार्यालयों की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

 

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सरकारी कार्यालयों की सफाई व्यवस्था, रिकॉर्ड प्रबंधन और बुनियादी ढांचे का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय परिसर स्वच्छ और व्यवस्थित रहे, जिससे आने वाले नागरिकों को बेहतर वातावरण मिल सके।

 

उपायुक्त की जनता से अपील

उपायुक्त ने जनता से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और किसी भी समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें। प्रशासन जनता की सेवा के लिए तत्पर है और सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर उनकी समस्या का किसी स्तर पर समाधान नहीं होता तो वे जिला या उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक लगने वाले समाधान शिविर में अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं, वहां पर उनकी समस्या को ध्यान से सुना जाएगा तथा उसका त्वरित समाधान करवाया जाएगा।

 

इस मौके पर एसीयूटी अनिरुद्ध यादव, एसडीएम कुंवर आदित्य विक्रम, नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

फोटो सहित

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website