नूंह में एमडीए ऑफिस के बाहर खड़ी कार में लगी आग, पटाखे से हुआ हादसा
यूनुस अलवी, मेवात।हरियाणा।
नूंह जिले के मेवात विकास अभिकरण (MDA) के कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ बच्चे पटाखे चला रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बच्चों द्वारा कार के आसपास खेलना, उसके साथ छेड़छाड़ करना और फिर अचानक आग लगने की पूरी वारदात कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर बच्चों की पहचान करने में जुटी हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
सोमवार सुबह करीब 11 बजे कुछ बच्चे एमडीए कार्यालय के बाहर खेल रहे थे। वहीं, एक पुरानी इंडिगो कार कंडम हालत में खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे कार के पास पहुंचे और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। इसी दौरान एक बच्चे ने कार में कुछ फेंका, जिसे निकालने की भी कोशिश की गई। इसी बीच कार के शीशे तोड़ने की कोशिश भी हुई। अचानक एक धमाका हुआ और कार में आग लग गई।
दमकल और पुलिस ने संभाला मोर्चा
धमाके और आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक गाड़ी जल चुकी थी।
पुलिस कर रही जांच
शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा बच्चों द्वारा पटाखा चलाने से हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषी बच्चों की पहचान कर रही है। पहचान होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी जिले में एक चलती कार में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें दो युवक समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे थे।

No Comment.