Khabarhaq

मेवात में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद उल फितर का त्योहार

Advertisement

 

मेवात में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद उल फितर का त्योहार

यूनुस अलवी, (मेवात) हरियाणा।

 

सोमवार को देशभर के साथ-साथ मेवात में भी ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। पुनहाना, नूंह, तावडू, फिरोजपुर झिरका, नगीना और पिनगवां सहित पूरे जिले में ईद की रौनक देखते ही बन रही थी। ईदगाहों और जामा मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज अदा की। नए कपड़ों और इत्र की महक से महकते माहौल में हर ओर खुशियों की लहर दौड़ रही थी।

शाही ईदगाह में हजारों हाथ उठे अमन की दुआ में

पिनगवां की शाही ईदगाह में जब हजारों मुसलमान एक साथ नमाज के लिए खड़े हुए और अमन-शांति की दुआ मांगी, तो नज़ारा बेहद भावुक करने वाला था। खासतौर पर फिलिस्तीन और वैश्विक शांति के लिए दुआएं मांगी गईं।

 

इमाम मौलाना जहीर ने दिया भाईचारे का संदेश

नूंह जिले के पिनगवां कस्बे की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जहीर ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। नमाज से पहले उन्होंने मुसलमानों को नेक राह पर चलने, बुराइयों से बचने और समाज में भाईचारे को मजबूत बनाए रखने की सीख दी। उन्होंने कहा, “ईद उल फितर सिर्फ खुशी का नहीं, बल्कि अमन और भाईचारे का भी त्योहार है।”

हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बना मेवात

ईदगाह में आए अब्दुल रज्जाक, जिला बागवानी अधिकारी, फकरुद्दीन, समाजसेवी, हाजी अख्तर हुसैन, वरिष्ठ नागरिकों ने इस त्योहार को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया। दशकों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर मिठाइयां बांटी और मिलकर खुशियां मनाईं। स्थानीय लोगों ने कहा कि मेवात की गंगा-जमुनी तहज़ीब को कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती। युवाओं ने जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिशों को नाकाम करने का संकल्प लिया।

 

गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद, दिनभर चला मेहमान नवाजी का दौर

नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। दिनभर टोलियों में युवा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जाते रहे, जहां सेवइयों और लज़ीज़ पकवानों के साथ ईद की खुशियां साझा की गईं।

 

 

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

नूंह सीआईए की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार • फर्जी बिल-बिल्टी से लुधियाना से लाई जा रही थी   • शराब, मूंगफली व चावल की बोरियों में छुपाई गई थी 8124 शराब की बोतलें 

Please try to copy from other website