इसलामी मदरसा में 24 फुट चौड़ा बिजली छत का पंखा
–पंखा को देखने वालों का मदरसा में लगता है तांता
–30 साधारण पंखों की जगह अकेला करता है काम
फोटो मेवात के मीलखेड़ला मरदसा की मजिस्द के बरामदें में लगा 24 फुट चौड़ा बिजला का पंखा
यूनुस अलवी मेवात
मीलखेड़ला इसलामी मदरसा की मस्जिद में लगा 24 फुट चौड़ा बिजली छत का पंखा लोगों के लिए तमाषा बना हुआ है। इस अजीब पंखा को देखने वालों का मदरसा में सुबह से षाम तक तांता लगा रहता है। इतना ही नहीं जहां यह पंखा 30 साधारण पंखों की जगह अकेला काम करता है वहीं बिजली की खपत कम होती है और षोर भी नहीं करता है।
मेवात के मीलखेड़ला इसलामी मदरसा के मुफ़्ती मोहम्मद साबिर ने बताया कि पंखे में पांच पंखड़ियां हैं। एक पंखड़ी की लंबाई उन्होने बताया कि मदरसा में बनी मस्जिद के बरामदे में पहले करीब 30 से अधिक पंखे लगे हुए थे। अब सब पंखों को हटा कर एक ही बड़ा पंखा लगाया गया है।
उनका कहना है कि बड़ा पंखा लगने से काफी फायदा हुआ है। 40 गुणा 50 फीट चौड़े मस्जिद के बरामदें में अकेले पंखें से हवा सभी नमाजियों पर पहुंच जाती है। दूसरे फंखे अकसर बार बार ख़राब हो जाते है और आवाज भी बहुत ज्यादा करते थे। जो अब पंखा लगाया है इसकी बढ़िया हवा है बिना षोर किए चारों ओर सबको बराबर हवा देता है।
उन्होने बताया कि इन पंखों को मदरसे के लिए उन्होने गुजरात से दो पंखा ऑडर पर मंगवाए है। दो पंखा की कीमत 3 लाख 50 हज़ार रुपये है। उनका कहना है कि साडे़ तीन लाख रूपये में कंपनी के कर्मचारी गुजरात से मेवात आकर दोनों पंखों को मुकम्मल तौर पर मस्जिद में सेट करके गये है।
उन्होने बताया की पूरे मेवात इलाके में पहली बार लोगों ने ऐसे पंखे देखें है। इन पंखों को देखने के लिए दर्जन भर लोग हर रोज आ रहे है। कई लोगों ने उनको पसंद कर अपने घरों चौपालों पर लगाने के लिए ऑर्डर
भी दिया है।
No Comment.